नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और अब टीम इंडिया के पास बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा। एडिलेड का मैदान हमेशा से बल्लेबाजों का फेवरिट रहा है, जहां कई भारतीय सितारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचा है।
एडिलेड ओवल पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। पूर्व कप्तान धोनी ने यहां 6 वनडे मैचों में 262 रन ठोके हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इस मैदान पर तीन अर्धशतक लगाए और कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली, जो रन मशीन के नाम से मशहूर हैं। कोहली ने एडिलेड में सिर्फ 4 मैचों में 244 रन बनाए हैं, वो भी 61 के शानदार औसत से। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले। अगर वह गुरुवार को 19 रन और बना लेते हैं तो धोनी को पछाड़कर एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।
तीसरे नंबर पर हैं गौतम गंभीर, जो आज भारतीय टीम के हेड कोच हैं। एक समय के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज गंभीर ने एडिलेड में 4 मैचों में 232 रन जोड़े, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 58 का रहा, जो बताता है कि वे इस पिच पर कितने प्रभावी थे।
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने एडिलेड में 5 वनडे मुकाबले खेले और 64.66 के औसत से 194 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शानदार फिफ्टी आईं। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही इस मैदान पर बड़े स्कोर न बना पाए हों, लेकिन उन्होंने 8 मैचों में 162 रन बनाए और हमेशा अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित किया।
एडिलेड ओवल का मैदान हमेशा भारतीय क्रिकेट इतिहास का खास हिस्सा रहा है। अब देखना ये होगा कि गुरुवार को विराट कोहली या टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज यहां नया कीर्तिमान रच पाता है या नहीं।