Post Office. अगर आप इस दिवाली पर अपने आप को कोई खास गिफ्ट देना चाहते है, जिससे पैसों की अंधी कमाई हो तो यह खबर आप के लिए जबरदस्त साबित हो सकती है। हम यहां पर ऐसी जानकारी दे रहे है, अगर आप ने इन स्कीम में अनुशासित तरीके से निवेश कर लिया तो बंपर कमाई हो सकती है। तो पोस्ट ऑफिस की दो सरकारी योजनाएं PPF (Public Provident Fund) और SCSS (Senior Citizens Saving Scheme) आपके लिए कमाल कर सकती हैं।
आप को बता दें कि इन स्कीम में P ₹416 निवेश कर पाएं ₹61,500 पेंशन और करोड़पति तक बन सकते है। ऐसे में आप को Post Office डबल फायदा दे रहा है। इन दिनों लोगों को पोस्ट ऑफिस की स्कीम काफी पंसद आ रही है।
ये भी पढ़ें-अब केंद्रीय कर्मचारी होगें मालामाल! 8th Pay Commission से बढ़ेगा इतना बंपर डीए और HRA
खास हैं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं हमेशा से सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प मानी जाती हैं क्योंकि ये भारत सरकार की गारंटी के साथ आती हैं। जहां PPF लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाने का बेहतरीन साधन है, वहीं SCSS सेवानिवृत्ति के बाद स्थायी आय देने वाली योजना है। दोनों स्कीमें टैक्स छूट, निश्चित ब्याज दर और जोखिम-मुक्त निवेश का लाभ देती हैं।
PPF से कैसे बनेंगे करोड़पति
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लंबी अवधि की बचत योजना है, जिस पर फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। इसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। अगर आप रोज ₹416 यानी महीने के ₹12,500 जमा करते हैं, तो सालभर में आपका निवेश ₹1.5 लाख हो जाएगा।
15 साल बाद, 7.1% ब्याज दर पर यह राशि लगभग ₹41.35 लाख तक पहुंच जाएगी। अगर आप यही निवेश 20 साल तक जारी रखते हैं तो रकम ₹67.69 लाख, और 25 साल में करीब ₹1.03 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। यानी सिर्फ छोटी सी बचत आपको टैक्स-फ्री करोड़पति बना सकती है।
SCSS से रिटायरमेंट पर हर तिमाही ₹61,500 की पेंशन
रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय चाहते हैं? तो सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम (SCSS) आपके लिए सही विकल्प है। इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति 55 वर्ष की उम्र में स्वेच्छा से रिटायर हुआ है, तो वह भी इसमें निवेश कर सकता है।
SCSS में अधिकतम निवेश सीमा ₹30 लाख (जॉइंट अकाउंट) और ब्याज दर 8.2% है। इस स्कीम से हर तीन महीने में ब्याज के रूप में ₹61,500 तक की पेंशन मिल सकती है। योजना की अवधि 5 साल की होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-अब केंद्रीय कर्मचारी होगें मालामाल! 8th Pay Commission से बढ़ेगा इतना बंपर डीए और HRA
ऐसे उठाएं डबल फायदा
मान लीजिए आपने 35 साल की उम्र में PPF में निवेश शुरू किया और 25 साल तक बचत जारी रखी तो 60 साल की उम्र में आपका फंड लगभग ₹1.03 करोड़ हो जाएगा।
अब अगर आप इसमें से ₹30 लाख SCSS में निवेश करते हैं, तो आपको तिमाही ₹61,500 की निश्चित पेंशन मिलेगी, जबकि ₹73 लाख की राशि आपके पास सुरक्षित रहेगी। बता दें कि आप को लंबी अवधि में पूंजी का फायदा और SCSS से नियमित आय दोनों मिलती है कहने का मतलब “एक निवेश, दो कमाई” का सुनहरा मौका है।