Flipkart Big Billion Days Sale 2025 बस शुरू होने ही वाली है और इस बार सबसे बड़ा आकर्षण है iPhone Deals। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कई बड़े iPhone मॉडलों पर कीमत घटाकर ग्राहकों को चौंका दिया है। जिन यूजर्स को लंबे समय से नया iPhone खरीदने का इंतज़ार था, उनके लिए यह सेल सबसे अच्छा मौका है।
iPhone 14 की सेल प्राइस
सेल में iPhone 14 सिर्फ 39,999 रुपये से शुरू होगा। अभी यह फोन 52,990 रुपये में लिस्टेड है, जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी। यानी ग्राहकों को पूरे 39,901 रुपये तक की बचत होगी।
iPhone 14 की खासियत
iPhone 14 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन A15 Bionic चिपसेट से लैस है।
iPhone 16 की सेल प्राइस
iPhone 16 मॉडल इस सेल में 51,999 रुपये से शुरू होगा। यह फोन अभी 69,900 रुपये में उपलब्ध है। लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये थी, यानी खरीदारों को 27,901 रुपये तक की सीधी बचत होगी।
iPhone 16 की खासियत
फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। इसमें 48MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह लेटेस्ट A18 Bionic चिपसेट पर चलता है।
iPhone 16 Pro की सेल प्राइस
इस सेल में iPhone 16 Pro सिर्फ 69,999 रुपये से शुरू होगा। इसकी लॉन्च प्राइस 1,19,900 रुपये थी। यानी ग्राहक इसे करीब 49,901 रुपये सस्ता खरीद पाएंगे।
iPhone 16 Pro की खासियत
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप (48MP + 48MP + 12MP) और A18 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है।
iPhone 16 Pro Max की सेल प्राइस
सबसे बड़ा डील iPhone 16 Pro Max पर है, जो इस सेल में 89,999 रुपये से शुरू होगा। लॉन्च प्राइस 1,44,900 रुपये थी। इसका मतलब है कि ग्राहक को 54,901 रुपये तक की सीधी बचत मिलेगी।
iPhone 16 Pro Max की खासियत
इसमें 6.9 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप (48MP + 48MP + 12MP) और A18 Pro Bionic चिपसेट दिया गया है। यह मॉडल इस सेल का सबसे आकर्षक ऑफर है।