नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ODI टीम की कप्तानी से हटाकर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। यह ऐलान रावलपिंडी में चल रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद किया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस फैसले की कोई स्पष्ट वजह PCB ने सामने नहीं रखी।
33 साल के रिजवान और 25 साल के अफरीदी दोनों फिलहाल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। PCB ने अपने बयान में रिजवान का नाम तक नहीं लिया, जिससे यह बदलाव और ज्यादा चर्चा में आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला इस्लामाबाद में सिलेक्शन कमेटी और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन की बैठक के बाद लिया गया। वहीं PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की मंजूरी से इसे अंतिम रूप दिया गया।
गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते PCB ने रिजवान को कप्तान बनाए रखने की पुष्टि नहीं की थी। बल्कि कोच हेसन ने नई कप्तानी को लेकर सलाहकार समिति से बैठक बुलाने की सिफारिश की थी। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह फैसला सिर्फ कोच की सिफारिश पर नहीं, बल्कि बोर्ड के शीर्ष स्तर की सहमति से हुआ।
अब बात करें शाहीन अफरीदी की, तो उनके लिए यह कप्तानी की दूसरी पारी है। इससे पहले उन्हें जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तान बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान को उस सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया गया था।
वहीं रिजवान ने ODI टीम की कमान संभालने के बाद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने करीब 42 की औसत से रन बनाए और टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दिलाई। मगर इस साल घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के शुरुआती राउंड से बाहर होने के बाद उनके नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे।
अब बारी है शाहीन की जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 2023 वर्ल्ड कप के बाद से शाहीन ने अब तक 45 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी फुल मेंबर देश के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। PCB को उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की किस्मत बदलेगी। अगली व्हाइट-बॉल सीरीज शाहीन की कप्तानी में अगले महीने फैसलाबाद में खेली जाएगी।