Credit Card. त्योहारों का मौसम आते ही क्रेडिट कार्ड पर ऐसे कई ऑफर संचालित होते हैं, जिससे खरीदारी करने में लोगों का मजा दोगुना हो जाता है। अगर आप भी अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी साइट्स पर बेस्ट डील्स की तलाश कर रहे है, हम यहां पर ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिससे बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त क्रेडिट कार्ड ऑफर्स पेश किए हैं। कैशबैक, रिवार्ड पॉइंट्स और डिस्काउंट्स के जरिए अब शॉपिंग सिर्फ खर्च नहीं, बल्कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट बन चुकी है।
दरअसल फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं, तो ऐसा कार्ड चुनें जो हाई कैशबैक या वैल्यू-बैक ऑफर दे। वहीं ऑफलाइन शॉपर्स के लिए हाई रिवार्ड रेट वाले कार्ड ज्यादा फायदेमंद हैं।
ये भी पढ़ें-दीवाली पर अपनी पत्नी को दें खास तोहफा, Post Office की इस स्कीम में निवेश करें, हर महीने होगी इतनी इनकम
Amazon Pay ICICI Credit Card – नो फीस, मैक्स कैशबैक
अगर आप Amazon Prime मेंबर हैं तो यह कार्ड आपके लिए परफेक्ट है। हर अमेजन खरीदारी पर 5% कैशबैक, नॉन-प्राइम यूज़र्स को 3% कैशबैक, अमेजन पे पार्टनर दुकानों पर 2% और बाकी खर्चों पर 1% मिलता है। सबसे खास बात इस परई वार्षिक शुल्क नहीं और कैशबैक सीधे आपके Amazon Pay बैलेंस में जुड़ता है।
Flipkart Axis Bank Credit Card- फैशन और ट्रैवल लवर्स
आप को बता दें कि ₹500 सालाना फीस वाला यह कार्ड फेस्टिव शॉपिंग का पावरहाउस है। जिससे ग्राहक को Myntra पर 7.5%, Flipkart और Cleartrip पर 5% कैशबैक मिलता है। चुनिंदा दुकानों पर 4% और बाकी खर्चों पर 1% कैशबैक भी मिलता है।
Cashback SBI Card- हर ऑनलाइन शॉपिंग पर 5% रिटर्न
अगर आप के पास में यह कार्ड है, तो इस समय यह कार्ड किसी भी ब्रांड लिमिटेशन के बिना सभी ऑनलाइन खरीदारी पर 5% कैशबैक देता है। ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर 1% कैशबैक। सिंपल और डायरेक्ट बेनिफिट चाहने वालों के लिए बेस्ट है, इस पर ₹999 + टैक्स सालाना फीस लगती है।
HDFC Millennia Credit Card- युवाओं का फेवरेट कार्ड
HDFC Millennia Credit Card पर Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato और Uber जैसी साइट्स पर खर्च करने पर 5% कैशबैक, बाकी खर्चों पर 1% कैशपॉइंट्स मिलते हैं। बता दें कि ₹1,000 सालाना फीस और आसान रिडेम्प्शन इसे युवाओं के लिए परफेक्ट बनाता है।
ये भी पढ़ें-Google Pixel 9 Pro XL smartphone पर ₹42,750 की छूट, प्रीमियम यूज़र्स के लिए बेस्ट डील
Tata Neu Infinity HDFC Card – हर खरीदारी पर NeuCoins
यह कार्ड Tata Neu और उसके पार्टनर ब्रांड्स पर 5% NeuCoins देता है। UPI पेमेंट्स और बाकी खर्चों पर 1.5% छूट मिल जाती है। NeuCoin जो ग्राहक Tata समूह के ब्रांड्स (जैसे Croma, BigBasket, Air India) का उपयोग करते हैं, उनके लिए यह टॉप रिटर्न कार्ड है।