यूपीआई यूजर्स की आ गई मौज! इस एक जगह देख पाएंगे ऐसे UPI Transaction

UPI transaction. देश में ज्यादातर लोग यूपीआई डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं। सरकार जल्द ही एक नई सेवा लागू करने वाली है। जिससे अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो अब हर ट्रांजैक्शन देखने के लिए अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नया फीचर ला रहा है।

आपको बता दें कि लोग अपने सभी यूपीआई ट्रांजैक्शन, ऑटो पेमेंट्स और मैंडेट्स देख और मैनेज कर सकेंगे चाहे वो किसी भी ऐप से किए गए हों। नए साल से पहले हर डिजिटल पेमेंट यूजर को इस बदलाव का फायदा मिलने लगेगा।

ये भी पढ़ें-Maruti Victoris की कीमतों में हुई अचानक बढ़ोतरी, नई कीमत लिस्ट हुई जारी, अब इतने पैसे अधिक देने होंगे

क्या है नया बदलाव?

यह नया सिस्टम 31 दिसंबर 2025 तक देशभर के सभी यूपीआई ऐप्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स (PSPs) के लिए अनिवार्य किया जाएगा। अभी तक अगर कोई यूजर Google Pay से बिजली बिल ऑटो-पेमेंट करता है और PhonePe से Netflix की सब्सक्रिप्शन ली है, तो उसे दोनों ऐप्स में जाकर अलग-अलग देखना पड़ता था।

लेकिन अब नए सिस्टम में यूजर चाहे तो किसी भी एक ऐप (जैसे कि Paytm या GPay) पर जाकर अपने सभी यूपीआई ऑटो-पेमेंट्स, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और मैंडेट्स एक साथ देख सकेगा। यह फीचर से डिजिटल ट्रांजैक्शन का कंट्रोल और ट्रैकिंग दोनों आसान हो जाएगी।

अब UPI मैंडेट्स को कर सकेंगे ट्रांसफर

नए अपडेट के तहत यूजर्स को UPI मैंडेट पोर्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। इसका मतलब है कि अगर आपने Netflix, बिजली बिल या बीमा प्रीमियम का ऑटो पेमेंट किसी ऐप से सेट किया है, तो आप चाहें तो उसे कुछ क्लिक में दूसरे ऐप पर शिफ्ट कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर हम यहां पर समझें को अगर आपका Netflix ऑटो पेमेंट Google Pay से चल रहा है, तो अब आप उसे PhonePe या Paytm में ट्रांसफर कर पाएंगे। इससे यूजर्स को अपने पसंदीदा ऐप पर पूरी स्वतंत्रता मिलेगी और ऐप बदलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-Digital Personal Loan: दिवाली पर पैसों की टेंशन खत्म, मिनटों में ऐसे पाएं डिजिटल लोन!

पेमेंट्स होंगे और ज्यादा सुरक्षित

NPCI के मुताबिक, नए UPI सिस्टम में Face ID, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और सिक्योर डिवाइस वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। इससे डिजिटल पेमेंट्स की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी और किसी भी धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाएगी। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद रहेगा जो रोजाना कई ट्रांजैक्शन करते हैं या ऑटो पेमेंट्स सेट किए हुए हैं।

Leave a Comment