आ गया Diwali Bonus! खर्च करें या निवेश? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Diwali Bonus. देश में इस समय दिवाली के त्यौहार की धूम है, जिससे कामगार लोगों को ऑफिस से दिवाली बोनस मिलता है। जिससे इस मौके पर मिले बोनस और उपहारों से घर में रौनक फैल जाती है। हालांकि यही वक्त स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग का भी होता है। इस दौरान कई कंपनियां कर्मचारियों को बोनस या कैश गिफ्ट देती हैं, जिससे जेब में एकमुश्त अतिरिक्त रकम आ जाती है।

अक्सर लोग इस बोनस को फेस्टिव खर्चों या शॉपिंग में उड़ा देते हैं, लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर यही पैसा सही जगह निवेश किया जाए, तो यह आपकी लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन की मजबूत नींव बन सकता है।

ये भी पढ़ें-दीवाली पर अपनी पत्नी को दें खास तोहफा, Post Office की इस स्कीम में निवेश करें, हर महीने होगी इतनी इनकम

एकमुश्त निवेश कब है बेहतर विकल्प?

द वेल्थ कंपनी म्यूचुअल फंड के CIO (डेट) उमेश शर्मा कहते हैं, “अगर निवेशक की जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादा है और निवेश का मकसद लंबी अवधि का है, तो लंपसम इन्वेस्टमेंट सबसे अच्छा रहता है।” लंपसम निवेश में पैसा तुरंत बाजार में काम करने लगता है और लंबे समय में अच्छे रिटर्न की संभावना रहती है।
हालांकि, जिन फंड्स की जरूरत अगले एक-दो साल में नहीं है, उन्हीं में यह तरीका अपनाना चाहिए।

SIP: धीरे-धीरे बढ़ने की समझदारी

अगर आप बाजार की अस्थिरता से बचना चाहते हैं, तो हुए धीरे-धीरे पैसा लगाए, आप के लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक शानदार विकल्प है। SIP से हर महीने तय रकम निवेश होती है, जिससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम पड़ता है। लोगों के लिए SIP न सिर्फ फाइनेंशियल अनुशासन लाता है, बल्कि सही समय पर निवेश के अवसर भी सुनिश्चित करता है।”

अगर आपकी अल्पकालिक जिम्मेदारियां हैं या कुछ महीनों में पैसे की जरूरत है, तो दिवाली बोनस को फिलहाल लिक्विड फंड या शॉर्ट-ड्यूरेशन फंड में रखना बेहतर रहेगा।

बढ़ाएं SIP या बनाएं इमरजेंसी फंड

मनीफ्रंट के CEO मोहित गांग कहते हैं, “अगर पहले से SIP चल रही है, तो दिवाली बोनस से उसमें टॉप-अप करें।” यानी हर महीने की SIP राशि थोड़ा बढ़ाकर अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल्स को और मजबूत बनाएं। जिन निवेशकों के पास इमरजेंसी फंड नहीं है, वे इस बोनस को लिक्विड या आर्बिट्रेज फंड में लगाकर एक से छह महीने के खर्च जितनी सुरक्षा राशि तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Motorola Moto X70 Air बना चर्चा का विषय, iPhone 17 Air को दी कड़ी टक्कर

SIP और लंपसम का कॉम्बिनेशन: स्मार्ट स्ट्रैटेजी

कई विशेषज्ञ मानते हैं कि दिवाली बोनस का सबसे समझदारी से ऐसे यूज कर सकते हैं, जिससे इसे दो हिस्सों में बांट दें एक हिस्सा लंपसम निवेश में लगाएं और दूसरा हिस्सा SIP के जरिए धीरे-धीरे बाजार में डालें। इससे आपको तुरंत मार्केट पार्टिसिपेशन और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ दोनों का फायदा मिलेगा।

Leave a Comment