नई दिल्ली: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर धमाका करने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, और इसी मुकाबले के साथ रोहित एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। जैसे ही रोहित मैदान पर कदम रखेंगे, वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच पूरे करने वाले भारत के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस खास लिस्ट में पहले से ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज शामिल हैं।
रोहित शर्मा अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से कुल 19,700 रन निकल चुके हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर में 49 शतक और 108 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित ने 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका वनडे करियर अभी भी दमदार तरीके से जारी है।
अगर 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो दुनिया में सिर्फ 10 क्रिकेटर ही ऐसा कारनामा कर पाए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 664 मैच खेले हैं। वहीं विराट कोहली 550 और एमएस धोनी 538 मैचों के साथ इस क्लब में मौजूद हैं। अब रोहित शर्मा इस एलीट क्लब में 11वें खिलाड़ी के रूप में जुड़ने जा रहे हैं।
इस सीरीज की खास बात यह भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों लंबे वक्त बाद साथ खेलते दिखेंगे। मार्च 2025 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा। ऐसे में फैन्स की निगाहें इन दोनों सुपरस्टार्स पर टिकी रहेंगी। सीरीज का पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।
रोहित का 500वां मैच सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उनके शानदार करियर की गवाही है। जिस खिलाड़ी ने भारत को वर्ल्ड कप जीत, रिकॉर्ड शतक और अनगिनत मैचों में जीत दिलाई, वह अब सचिन-विराट-धोनी की कतार में खड़ा होकर एक नया इतिहास रचने वाला है।