दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही नए वाहन की खरीदारी का ट्रेंड बढ़ जाता है। बाजार में कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं। अगर आप भी इस शुभ अवसर पर नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो सिर्फ गाड़ी चुनना ही नहीं बल्कि उसका सही इंश्योरेंस कराना भी उतना ही जरूरी है। पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में हेड-मोटर इंश्योरेंस पारस पसरिचा ने कार इंश्योरेंस से जुड़ी पांच अहम बातें बताई हैं, जिन पर ध्यान देना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- इस दीवाली दोस्तों और परिवार को उपहार में दें Fastag सालाना पास, जानें पूरी जानकारी
सुरक्षित ड्राइविंग रिकॉर्ड का सही इस्तेमाल करें
अगर आपने पिछले सालों में किसी प्रकार का इंश्योरेंस क्लेम नहीं किया है तो आपको नो-क्लेम बोनस (NCB) का फायदा मिल सकता है। यह बोनस वाहन नहीं, बल्कि वाहन मालिक से जुड़ा होता है। इसलिए जब आप अपनी पुरानी कार बेचते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी से NCB रिटेंशन लेटर जरूर लें। यह लेटर आपके क्लेम-मुक्त रिकॉर्ड का प्रमाण होता है और तीन साल तक वैध रहता है। नई कार खरीदते समय आप इसे नए इंश्योरेंस में ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे प्रीमियम पर 50% तक की छूट मिल सकती है।
पॉलिसी की तुलना करें
अक्सर लोग डीलर की ओर से दी गई इंश्योरेंस पॉलिसी को सबसे सुविधाजनक मान लेते हैं। हालांकि यह हमेशा सही ऑप्शन नहीं होता। ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने से पहले कीमतों, ऐड-ऑन और फीचर्स की तुलना करना बेहतर होता है। कई वेबसाइट और प्लेटफॉर्म्स पर आप क्लेम प्रक्रिया, कैशलेस गैराज नेटवर्क और कस्टमर रिव्यू की जांच कर सकते हैं। इससे आपको न सिर्फ किफायती बल्कि भरोसेमंद इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन करने में मदद मिलेगी।
कम ड्राइविंग करने वालों के लिए उपयोग-आधारित इंश्योरेंस
अगर आप अपनी कार बहुत कम चलाते हैं तो पे-एज़-यू-ड्राइव इंश्योरेंस प्लान आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। इस पॉलिसी के तहत आपको उतनी ही दूरी के हिसाब से प्रीमियम देना होता है, जितनी गाड़ी चलाते हैं। आमतौर पर यह योजना 2,500 किलोमीटर से शुरू होकर 10,000 किलोमीटर तक जाती है। इसका फायदा यह है कि आप गैर-जरूरी खर्च से बचते हैं और 30% तक प्रीमियम बचत भी कर सकते हैं।
सही ऐड-ऑन से बनाएं पॉलिसी संतुलित
इंश्योरेंस की लागत घटाने का मतलब यह नहीं कि सुरक्षा कम की जाए। कुछ ऐड-ऑन जैसे इंजन प्रोटेक्शन कवर, जीरो डेप्रिसिएशन और रोडसाइड असिस्टेंस आपके लिए लंबे समय तक फायदेमंद साबित हो सकते हैं। खासतौर से जब मौसम या सड़क की स्थिति जोखिमपूर्ण हो तो ये कवरेज आपकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करते हैं। इसलिए पॉलिसी खरीदते समय अपनी जरूरतों के हिसाब से ऐड-ऑन चुनें।
इसे भी पढ़ें- Surya Ghar Bijli Yojana: पाएं हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली और ₹50,000 का सीधा लाभ!
कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज से मिले पूरी सुरक्षा
कानूनन हर वाहन के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस जरूरी है, लेकिन सुरक्षित रहने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव प्लान सबसे बेहतर होता है। नई कार के लिए 3 साल का थर्ड-पार्टी और 1 साल का ओन-डैमेज कवरेज जरूरी है। हालांकि आप चाहें तो 3+3 प्लान चुन सकते हैं, जिसमें तीन साल के लिए थर्ड-पार्टी और ओन-डैमेज दोनों कवर शामिल होते हैं। इससे आपको भविष्य में नवीनीकरण की झंझट से राहत मिलती है और आपकी कार लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।