इस दीवाली दोस्तों और परिवार को उपहार में दें Fastag सालाना पास, जानें पूरी जानकारी

सरकारी स्वामित्व वाली संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग यूजर्स के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है। अब कोई भी व्यक्ति राजमार्गयात्रा ऐप के माध्यम से अपने परिवार, दोस्तों या किसी अन्य व्यक्ति को फास्टैग सालाना पास गिफ्ट कर सकता है। इस सुविधा का उद्देश्य डिजिटल यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाना है।

इसे भी पढ़ें- Surya Ghar Bijli Yojana: पाएं हर महीने 150 यूनिट फ्री बिजली और ₹50,000 का सीधा लाभ!

ऐप पर ऐसे दें किसी को फास्टैग पास गिफ्ट

इस नई सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को राजमार्गयात्रा ऐप पर जाकर “पास जोड़ें” (Add Pass) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उस व्यक्ति का वाहन नंबर और संपर्क विवरण भरना होगा, जिसे आप फास्टैग सालाना पास उपहार में देना चाहते हैं। जानकारी भरने के बाद ओटीपी सत्यापन (OTP Verification) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सत्यापन होते ही संबंधित वाहन के फास्टैग पर सालाना पास एक्टिव हो जाएगा।

वार्षिक पास की वैधता और शुल्क

एनएचएआई (NHAI) द्वारा जारी फास्टैग सालाना पास एक साल के लिए वैध होता है। इस अवधि में यूजर्स 200 टोल प्लाजा तक की यात्रा बिना बार-बार भुगतान किए कर सकता है। इसके लिए 3,000 रुपये का एकमुश्त शुल्क (One-time Fee) देना होगा। यह सुविधा सभी गैर-वाणिज्यिक (Non-commercial) वाहनों पर लागू है, जिनके पास वैध फास्टैग मौजूद है।

देशभर के 1,150 से अधिक टोल प्लाजा पर लागू

एनएचएआई के अनुसार, यह वार्षिक पास सुविधा फिलहाल देशभर में करीब 1,150 राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर लागू है। इससे नियमित यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें बार-बार टोल भुगतान या फास्टैग रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- SBI RD Scheme: दिवाली पर खुद को दें कमाई का गिफ्ट, हर महीने ₹5000 निवेश पर बनेंगे लाखों!

भुगतान के बाद दो घंटे में सक्रिय होगा पास

जो यूजर्स राजमार्गयात्रा ऐप से 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करते हैं। उनके वाहन से जुड़े फास्टैग पर सालाना पास दो घंटे के भीतर स्वचालित रूप से एक्टिव हो जाता है। इस नई सुविधा से हाईवे यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ डिजिटल भुगतान का सरल अनुभव मिलेगा।

Leave a Comment