पुराना पैन कार्ड को कहें बाय- बाय! ऐसे घर बैठे मिलेगा नया डिजिटल PAN 2.0

PAN 2.0. देश में भारत सरकार नागरिकों के कई जरुरी दस्तावेज को पहले से ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और डिजिटल बना रही है। जिसमें आप पैन कार्ड भी शामिल हो गया है।  आपकी जेब में रखा पैन कार्ड अब सिर्फ पहचान का कागज नहीं, बल्कि आपकी पूरी वित्तीय पहचान का सबसे बड़ा सबूत बन गया है। लेकिन अब इसका नया और हाई-टेक वर्जन PAN 2.0 आ गया है। यानी ऐसा पैन कार्ड जिसमें लगा है एनहैंस्ड QR कोड, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और डिजिटल बनाता है।

अब पैन कार्ड के लिए हफ्तों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती। नया QR कोड वाला डिजिटल e-PAN सीधे आपके ईमेल पर पहुंचता है, जिसे कोई भी संस्था कुछ ही सेकंड में वेरिफाई कर सकती है। यहां पर बताए गए तरीके से PAN 2.0 को प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-2025 Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, कमाल की पॉवर के साथ धमाकेदार फीचर्स से भरपूर

आखिर क्या है पैन कार्ड की अहमियत?

PAN (Permanent Account Number) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी 10 अंकों का यूनिक अल्फान्यूमेरिक कोड है। यह केवल टैक्स भरने के लिए ही नहीं, बल्कि लगभग हर बड़ी वित्तीय गतिविधि के लिए अनिवार्य है, पैन कार्ड आपकी वित्तीय दुनिया की पहचान है। जिसकी यहां पर जरुरत पड़ती है।

  • बैंक खाता खोलने के लिए
  • ₹50,000 से अधिक के लेन-देन के लिए
  • प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री
  • शेयर बाजार में निवेश
  • लोन लेने या गाड़ी खरीदने के समय

क्यों लाया गया नया PAN 2.0?

पुराने पैन कार्ड में कुछ कमियां थीं, फर्जीवाड़ा आसान था, क्योंकि कार्ड की कॉपी बनाना मुश्किल नहीं था। वेरिफिकेशन के लिए कोई त्वरित तरीका नहीं था। कार्ड पर सीमित जानकारी (सिर्फ नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि) होती थी। इन चुनौतियों को खत्म करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जुलाई 2018 के बाद से एनहैंस्ड QR कोड वाला नया वर्जन लागू किया।

क्या है QR कोड वाले पैन कार्ड की खासियत?

इस नए पैन कार्ड की सबसे बड़ी ताकत है इसका डायनामिक QR कोड जी हां, जब इस कोड को इनकम टैक्स विभाग की ऐप (PAN QR Code Reader) से स्कैन किया जाता है, तो यह आपके सभी डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, फोटो और डिजिटल सिग्नेचर तुरंत दिखा देता है।

आप को बता दें कि अब बैंक, NBFC या कोई भी वित्तीय संस्था सेकंडों में आपका पैन वेरिफाई कर सकती है। इससे फेक पैन कार्ड बनाना या इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन हो गया है।

कैसे बनवाएं नया QR कोड वाला पैन कार्ड?

अगर आप पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं, तो अब आपको QR कोड वाला ही कार्ड मिलेगा। आवेदन के दो तरीके हैं।

ये भी पढ़ें-Post Scheme की धांसू स्कीम, हर महीने कमाएं 20,500 रुपये

 ऑनलाइन तरीका

  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट, NSDL (Protean) या UTIITSL की साइट पर जाएं।
  • फॉर्म भरें, आधार, पता और जन्मतिथि के प्रमाण की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • फीस: भारतीय पते के लिए ₹107 और विदेशी पते के लिए ₹1017।
  • कुछ दिनों में आपको e-PAN ईमेल पर मिल जाएगा और फिजिकल कार्ड डाक से भेज दिया जाएगा।

ऑफलाइन तरीका

आप किसी भी NSDL या UTIITSL सेंटर पर जाकर फॉर्म 49A भर सकते हैं और डॉक्युमेंट्स जमा कर सकते हैं।

Leave a Comment