LIC Diwali Gift. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। जी हां अगर आप एलआईसी के स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो जबरदस्त मौका मिल रहा है। कंपनी ने कम आय वर्ग के लिए सुरक्षित रिटर्न वाली दो नई बीमा योजनाएं “LIC जन सुरक्षा” और “LIC बीमा लक्ष्मी” लॉन्च की हैं।
आप तो बता दें कि यह दोनों योजनाएं Non-Linked और Non-Participating कैटेगरी में आती हैं, यानी इनमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ेगा और निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। स्कीमें घरेलू बाजार (Domestic Market) में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार की बड़ी सौगात, अब इन लोगों को मिलेगा 5 लाख लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे उठाएं फायदा
जन सुरक्षा योजना – (सस्ता और भरोसेमंद इंश्योरेंस प्लान)
एलआईसी की “जन सुरक्षा” योजना खास तौर पर कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह एक माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है, जो बहुत कम प्रीमियम में जीवन बीमा कवर प्रदान करता है।
कंपनी के इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Non-Linked और Non-Participating है यानी इसका शेयर बाजार से कोई संबंध नहीं है और इसमें कोई बोनस नहीं दिया जाता, लेकिन सुम एश्योर्ड (Sum Assured) की गारंटी रहती है।
एलआईसी का कहना है कि यह प्लान उन लोगों के लिए एक सस्ता, आसान और सुरक्षित विकल्प है, जिनकी मासिक आमदनी सीमित है और जो अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा देना चाहते हैं। कंपनी इसमें लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प दे रही है, ताकि पॉलिसीधारक अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकें।
बीमा लक्ष्मी योजना – (सेविंग + इंश्योरेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन)
कंपनी ने LIC बीमा लक्ष्मी स्कीम मिडिल क्लास परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह योजना न केवल जीवन बीमा सुरक्षा देती है, बल्कि सेविंग और मैच्योरिटी बेनिफिट का भी फायदा देती है।
इसका मतलब है कि अगर पॉलिसी अवधि पूरी होती है, तो ग्राहक को मैच्योरिटी अमाउंट (Maturity Benefit) मिलेगा, साथ ही पूरी अवधि में बीमा सुरक्षा भी बनी रहेगी। यह भी Non-Linked और Non-Participating है, यानी न तो यह बाजार से जुड़ी है और न ही इसमें किसी प्रकार का बोनस उतार-चढ़ाव का जोखिम है।
ये भी पढ़ें-मोदी सरकार की बड़ी सौगात, अब इन लोगों को मिलेगा 5 लाख लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे उठाएं फायदा
कंपनी का इस स्कीम को संचालित करने का मकसद उन लोगों को कवर करना है जो लॉन्ग-टर्म सेविंग और इंश्योरेंस दोनों का फायदा एक साथ चाहते हैं। एलआईसी का दावा है कि यह प्लान निवेशकों के लिए कम जोखिम और स्थिर रिटर्न का भरोसेमंद विकल्प साबित होगा। अगर आप इन स्कीम में कोई खरीदना या निवेश करना चाहते हैं, तो आप को एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते हैं।