7th Pay Commission. अगर आप सरकारी कर्मचारी है, तो बड़ा तोहफा मिल गया है। केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इस फैसले से करीब 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों, यानी कुल 1.15 करोड़ से अधिक लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
दरअसल सरकार का यह फैसला दिवाली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच डीए बढ़ोतरी से लोगों को आर्थिक राहत मिलेगी, इससे त्योहारी सीजन में लोग अपनी जरुरत की खरीदारी कर सकेगें।
ये भी पढ़ें-Bank Cheque Rules: One Lac या One Lakh, चेक भरते वक्त न करें ये गलती वरना होगा नुकसान!
अब 58% मिलेगा डीए
सरकार की इस घोषणा के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 58 प्रतिशत डीए के रूप में मिलेगा। इससे पहले जनवरी 2025 में सरकार ने डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 55 प्रतिशत हो गया था। अब जुलाई से लागू इस नई बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के डीए में कुल 3 प्रतिशत और जुड़ गया है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी? ऐसे समझें
मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है।
अब तक उन्हें 55 प्रतिशत डीए यानी ₹27,500 मिल रहा था।
नई बढ़ोतरी के बाद 58 प्रतिशत डीए मिलने पर यह रकम बढ़कर ₹29,000 हो जाएगी।
इसका मतलब है कि ऐसे कर्मचारी की सैलरी में हर महीने ₹1,500 की बढ़ोतरी होगी।
जुलाई से सितंबर तक की बकाया राशि भी होगी जारी
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 के महीनों की बकाया डीए राशि अक्टूबर की सैलरी के साथ दी जाएगी। यानी इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों को डबल खुशी मिलने वाली है। एक तो बढ़ा हुआ डीए और दूसरा तीन महीनों का बकाया भुगतान बैंक खाते में आने वाला है।
फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों को राहत
हर साल की तरह इस बार भी सरकार ने डीए बढ़ोतरी की घोषणा त्योहारी सीजन के दौरान की है। महंगाई से राहत देने और कर्मचारियों की खरीदनें की शक्ति बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर डीए में संशोधन करती रहती है। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के तहत तय फॉर्मूले के अनुसार की जाती है, जो महंगाई दर (CPI) के आधार पर तय होती है।
ये भी पढ़ें-Post Office ऐसे दे रहा हर महीने मिलेगी ₹9,000 की गारंटीड इनकम, तुरंत उठाएं लाभ
पेंशनधारकों को भी फायदा
सिर्फ नौकरीपेशा कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि केंद्रीय पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा। उनके लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में भी समान 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिससे रिटायर कर्मचारियों की पेंशन राशि में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।