2025 Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, कमाल की पॉवर के साथ धमाकेदार फीचर्स से भरपूर

2025 Ducati DesertX Discovery: डुकाटी की तरफ से भारतीय बाजार में एक और नई एडवेंचर बाइक की पेशकश कर दी गई है। डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है जो की डुकाटी का फैमिली का एक मेंबर होने वाला है। डुकाटी डेजर्टएक्स अधिक ऑफ रोडिंग संस्करण के लिए पेश की गई है, जो की ADV लाइनअप में स्टैंडर्ड डेजर्टएक्स और डेजर्टएक्स रैली के बीच में आने वाला है। आगे डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।

2025 Ducati DesertX Discovery इतनी कीमत पर 

नई लॉन्च की गई डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी की कीमत भारतीय बाजार में 19,59,200 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।  वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत में 23,27,900 रूपये एक शोरूम नई दिल्ली है। 

नए इंजन के साथ 

नई डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बाइक में 937 सीसी लिक्विड कोल्ड L ट्विन इंजन दिया गया है, जो की 9250 आरपीएम पर 110 Bhp और 6500 आरपीएम पर 92 Nm का पिक टॉक जनरेट करती है। इसे स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ सिक्स स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

प्रीमियम फीचर्स ओर सुविधाएं 

सुविधाओं में डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी में आपको 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम, कॉल के साथ एसएमएस अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिया गया है। बाइक में आपको 6 राइटिंग मोड ऑफर किए जाते हैं, जिसमें की ट्यूरिंग, स्पोर्ट, वेट, अर्बन, एंड्रूयोर ओर रैली शामिल हैं। इसके अलावा भी बाइक में तीन लेवल कॉर्निंग ABS सिस्टम के साथ, वाइली कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, सेल्फ कैंसिलिंग इंडिकेटर, स्टेरिंग डंपर और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। 

2025 Tata Punch Flex Fuel के साथ होगी लॉन्च, कमाल की माइलेज अब सस्ती कीमत पर

बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप 

डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी बाइक में आपको सामने की तरफ KYB इनवर्टेड फोर्क और KYB मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसे कि आप पूरी तरह से एडजेस्टेबल बना सकते हैं। बाइक में सामने की तरफ 320mm डुएल डिस्क ब्रेक के साथ पीछे की तरफ 265mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जिसे कि स्टैंडर्ड तौर पर स्विचैबल सिंगल चैनल ABS मिलता है। बाइक में सामने की तरफ 21 इंच के टायर्स और पीछे की तरफ 18 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिनको सहायता से आप बेहतरीन ऑफ रोडिंग कर सकते हैं।

2025 Maruti Ertiga के चाहने वालों की बड़ी खुशखबरी, नई कीमत लिस्ट पर सस्ती 7 सीटर गाड़ी 

इस एडवेंचर बाइक में आपको 21 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 210 किलोग्राम का वजन मिलता है, बाइक में सेट की ऊंचाई 875 मिलीमीटर की है और एक्सेसरीज लगाने के बाद या बढ़ करके 890mm तक चली जाती है। 

Leave a Comment