बस मोबाइल उठाइए और ITR फाइल करिए, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप आसान तरीका

Income Tax Return 2025: अगर आप टैक्सपेयर्स हैं तो आपको आईटीआर फाइल करने की चिंता जरूरी होगी। बता दें इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बेहद नजदीक है। अगर आखिरी तारीख निकलने के बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए इनकम टैक्सस विभाग ने दो मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आसानी से आटीआर फाइल कर सकते हैं। अब आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। आपकी समय की भी बजत होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग ने AIS for Taxpayer’और ‘Income Tax Department नाम से दो ऐप लॉन्च किए हैं। इनको खासतौर पर सैलरीड और पेंशनर्स और छोटे टैक्सपेयर्स के लिए बनाया गया है। इन ऐप्स से टैक्स फाइलिंग को और भी आसान बनाया जा सकेगा। इन ऐप से टैक्स फाइल आसानी से हो जाएगी और टैक्सपेयर्स को किसी भी समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: PPF: हर महीने 12,500 जमाकर पाएं 1 करोड़ रुपये, देखें कैलकुलेशन

अपना रिटर्न कैसे फाइल करें

  • ऐप से आईटीआर फाइल करने के लिए आधार आईडी, पैन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगइन करने के बाद ऐप में एनुअल इंफॉर्मेंशन स्टेटमेंट और टैक्सपेयर्स की जानकारी मिलती है इसमें कंपनी का नाम, बैंक का नाम, म्यूचुअल फंड की जानकारी आदि भरनी होती है।
  • ऐप आपकी इनकम जैसे सैलरी, कैपिटल गेन, पेंशन या फिर दूसरी इनकम के आधार पर ऐप से सहीं आईटीआर फॉर्म चुनने में सहायता मिलेगी।
  • अगर डेटा गलत हो जाता है तो इससे ठीक किया जा सकता है। इसके साथ डिजिटल सिग्नेचर वेरिफिकेशन भी हो जाता है। इसे फौरन सबमिट कर सकेंगे। इसके साथ एक्नॉलेजमें भी जनरेट होता है।
  • ये ऐप्स उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होते हैं जो कि अपनी फाइलिंग जल्दी और सेफ तरीके से करना चाहते हैं।

ITR रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आईटीआर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसमें एक वैलिड और एक्टिव पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की आवश्यकता पड़ती है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की गजब स्कीम, लोगों को हर महीने मिलती 5000 रुपये पेंशन, ऐसे करें आवेदन

हर पैन कार्ड के लिए होता है अलग रजिस्ट्रेशन

जानकारी के लिए बता दें आईटीआर फाइलिंग करने के लिए पोर्टल टैक्सपेयर्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप न केवल इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं बल्कि अपने टैक्स प्रोफाइल को भी मैनेज कर सकते हैं। इन ऐप पर आपको कई सारी सुविधआएं मिलती है। जिसमें पेमेंट की जानकारी, रिफंड स्टेट्स देखना, नोटिस का जवाब देना और पुरानी फाइलिंग का रिकॉर्ड चेक करना है।

Leave a Comment