IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा के सामने 10 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब ‘हिटमैन’

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में होने जा रहा है। इस मुकाबले की सबसे बड़ी चर्चा है हिटमैन रोहित शर्मा के संभावित रिकॉर्ड। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने के लिए इस सीरीज में लगभग 300 रन बनाने के लक्ष्य पर हैं। इसके साथ ही, अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे में 12 छक्के लगाते हैं, तो वह 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन बल्लेबाज के रूप में उनका दबदबा बरकरार है। हाल ही में शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। बावजूद इसके, रोहित फैन्स के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बने हुए हैं और इस सीरीज में उनका जलवा देखने को मिलेगा। इस सीरीज में रोहित के पास सिर्फ एक नहीं बल्कि दस अलग-अलग महारिकॉर्ड बनाने का अवसर है।

इतिहास की बात करें तो रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। अब तक केवल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा, 12 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के पूरे करने पर वह अकेले विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

रोहित 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने अब तक 499 मैच खेले हैं। वनडे में उनके 273 मैच और 11,168 रन हैं। सिर्फ 54 रन और बनाने पर वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम अब तक 990 रन हैं; बस 10 रन और बनाने पर वह भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगा चुके हैं। यदि वह इस सीरीज में दो शतक और लगाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 वनडे शतक और बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 15,758 रन बनाए। रोहित को केवल 174 रन और बनाने हैं, और वह यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

इस तरह रोहित शर्मा इस सीरीज में न सिर्फ अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में भी अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। फैंस की निगाहें हर रन और हर छक्के पर टिकी होंगी।

Leave a Comment