नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। चोटों से परेशान ऑस्ट्रेलिया को अब अपने स्टार ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन की कमी खलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीन कमर में दर्द की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है, जो हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए थे।
ग्रीन की चोट को फिलहाल हल्का बताया जा रहा है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि वह 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले शेफील्ड शील्ड मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि कैमरोन ग्रीन ने पिछले साल कमर की सर्जरी कराई थी और अब एक बार फिर उसी हिस्से में खिंचाव महसूस हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई है। स्पिनर एडम जैम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस भी चोटिल हैं और पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह जोश फिलिप और मैथ्यू कुहनेमन को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उम्मीद है कि जैम्पा और इंग्लिस दूसरे मैच से टीम का हिस्सा बनेंगे।
कप्तान पैट कमिंस पहले ही इस सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह मिचेल मार्श टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लगातार चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं रहने वाली, खासकर जब मुकाबला भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हो, जो घरेलू परिस्थितियों में हमेशा खतरनाक रहती है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में अब शामिल हैं मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल स्टार्क। दूसरे वनडे से टीम में एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस की वापसी होगी।