नई दिल्ली: अब इंतज़ार खत्म! T20 World Cup 2026 के लिए सभी 20 टीमों का ऐलान हो चुका है। भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में होने वाला यह मेगा टूर्नामेंट अब पूरी तरह तैयार है। आखिरी स्लॉट यूएई (UAE) ने अपने नाम किया है, जिसने क्वालीफाइंग मैच में जापान को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया। इससे पहले नेपाल और ओमान पहले ही क्वालीफाई कर चुके थे, और अब एशिया-ईएपी क्वालीफायर के समापन के साथ टीमों की लिस्ट पूरी हो गई है।
अगर बात करें यूएई बनाम जापान मैच की, तो जापान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 116 रन बनाए। जवाब में यूएई ने मात्र 12.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ यूएई ने ओमान में खेले गए एशिया-पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर में शीर्ष तीन में जगह बनाई और सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अब बात करें इस T20 वर्ल्ड कप 2026 की, तो कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। इनमें मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, यूएई, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं।
आईसीसी (ICC) के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च 2026 में किया जाएगा। फिलहाल अब अगला कदम इसके शेड्यूल को फाइनल करने का है। बताया जा रहा है कि इस बार भी टूर्नामेंट का फॉर्मेट वही रहेगा जो 2024 में था चार ग्रुप बनेंगे जिनमें पांच-पांच टीमें होंगी। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर ग्रैंड फाइनल खेला जाएगा।
टीमों का चयन भी दिलचस्प रहा जहां भारत और श्रीलंका मेजबान होने के चलते सीधे क्वालीफाई हुए, वहीं इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने 2024 वर्ल्ड कप में टॉप 7 में जगह बनाकर अपनी सीट पक्की की। बाकी टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रीय क्वालीफायर में जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट में एंट्री ली।
अब जब 20 टीमें तय हो चुकी हैं, क्रिकेट फैंस की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भारत और श्रीलंका में यह वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतती है। क्या टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर कप उठा पाएगी या कोई नया चैंपियन देखने को मिलेगा? इसका जवाब फरवरी 2026 में मिलेगा।