IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में पहली बार इस मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के ‘अजेय किले’ को तोड़ने की तैयारी पूरी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर लौट आया है। तीन मैचों की यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली जाएगी और टीम इंडिया इस वक्त पर्थ पहुंच चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम ने पर्थ के इस ऐतिहासिक मैदान पर अब तक एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। यानी 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में दर्ज होने वाला है, क्योंकि यह मुकाबला भारत का पर्थ में पहला वनडे मैच होगा। भारतीय टीम की कमान इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि कंगारू टीम का नेतृत्व मिचेल मार्श कर रहे हैं।

अगर पर्थ के वनडे इतिहास की बात करें तो अब तक यहां सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले गए हैं। ये तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे और हर बार जीत दर्ज की थी। आखिरी बार इस मैदान पर साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें कंगारुओं ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के सामने यहां जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा।

भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों प्रैक्टिस सेशन में जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। पर्थ के तेज और बाउंसी विकेट पर अभ्यास करते हुए कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नेट्स में जमकर शॉट्स लगाते देखा गया। खास बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पहली बार वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। सेलेक्टर्स ने वनडे टीम की कप्तानी गिल को देकर नए युग की शुरुआत के संकेत पहले ही दे दिए हैं।

रोहित और विराट के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पूरा फोकस वनडे पर है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों की बड़ी परीक्षा साबित होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया कैसी रणनीति अपनाती है, इस पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

टीम इंडिया का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

Leave a Comment