RCB को ट्रॉफी जिताने वाले रजत पाटीदार ने ठोका धमाकेदार शतक, Ranji Trophy में इस टीम का कप्तान बनते ही किया बड़ा कारनामा

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका है और देशभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जो अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटाना चाहते हैं। इन्हीं में से एक हैं मध्य प्रदेश टीम के कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने सीजन की शुरुआत ही दमदार अंदाज़ में की है। इंदौर में पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पाटीदार ने शानदार शतक ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने 160 गेंदों में यह शतक पूरा किया और अपनी कप्तानी की शुरुआत को यादगार बना दिया।

पाटीदार का यह शतक उनके फर्स्ट क्लास करियर का 16वां शतक है, जो बताता है कि वे घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक बन चुके हैं। शुभम शर्मा की जगह टीम की कमान संभालने वाले पाटीदार ने कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत की। पहले दिन जहां पंजाब की टीम को 232 रनों पर समेटने में मध्य प्रदेश को कामयाबी मिली, वहीं दूसरे दिन पाटीदार ने पारी को संभालते हुए नाबाद 107 रन जड़ दिए। उनकी यह पारी टीम को मजबूत स्थिति में ले आई और विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया।

दूसरे दिन के खेल के अंत तक मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी के आधार पर 73 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी थी। यह बढ़त पाटीदार की क्लासिक बल्लेबाज़ी की बदौलत मिली, जिन्होंने मुश्किल हालात में भी संयम बनाए रखा। अब टीम के पास इस मैच को ड्रॉ कराकर अंक हासिल करने का बेहतरीन मौका है।

रजत पाटीदार का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। पिछले सीजन में उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 529 रन ठोके थे, जो टीम के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। ऐसे में इस बार उनके फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पाटीदार आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं।

रजत की यह पारी न सिर्फ उनकी कप्तानी के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, बल्कि मध्य प्रदेश टीम के लिए भी एक मजबूत शुरुआत साबित हो रही है। अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा, तो वह एक बार फिर चयनकर्ताओं के रडार पर लौट सकते हैं।

Leave a Comment