GST Rate Cut के बाद Yamaha, Hero और Royal Enfield होंगी इतनी सस्ती, जानिए नई कीमतें

GST Rate Cut: अगर आप त्योहार में गाड़ी खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी में कटौती कर दी है जिसके बाद गाड़ियों पर लगने वाला जीएसटी 28 फीसदी से कम होकर 18 फीसदी हो गया है। जिसके बाद ग्राहकों को गाड़ियों की खरीदारी में फायदा होगा। बता दें यमाहा मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि वह 22 सितंबर से टू-व्हीलर गाड़ियों पर जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसके साथ यामाहा टीवीएस, बजाजा ऑटो और रॉयल एनफील्ड जैसी मुख्य कंपनियों में कटौती का पूरा लाभ प्रदान करेगी।

बता दें अनुमान लगाया जा रहा है 22 सिंतंबर से गाड़ियों की कीमतों में कमी आने से इनकी मांग भी बढ़ सकती है। इंडिया यामाहा मोटर ने कहा है कि R15, MT15, FZ सीरीज, एरोक्स 155, RayZR और फैसिनो (Fascino) सहित उनके कई मॉडल की कीमतों में 17500 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। इसका अर्थ है कि हर वैरिएट पर ग्राहकों को सेविंग का सीधा लाभ होगा। नई कीमत लिस्ट त्योहारों की खरीदारी को बढ़ाएगी।

इसे भी पढ़ें: SIP vs RD: हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर किसमें सबसे पहले बनेंगे करोड़पति, देखें कैलकुलेशन

ग्राहकों को होगा तगड़ा फायदा

बता दें यामाहा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि सरकार का ये कदम सराहनीय है। इस कदम से ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद दिया, कहा कि सरकार ने बिल्कुल सहीं समय पर जीएसटी में बदलाव किया है। इसका सीघा लाभ ग्राहकों तक होगा। जीएसटी में बदलाव से सिर्फ यामाहा से ही फायदा नहीं होगा, सभी इंडस्ट्री को लाभ मिलेगा। इस बार त्योहार से सभी अपनी पसंदीदा बाइक खरीद पाएंगे। त्योहार में  R15 और Aerox 155 जैसे मॉडल की डिमांग बढ़ने की उम्मीद है।

यमाहा की कितनी कम हुई कीमतें

बता दें यामाहा की स्पोर्ट बाइक आर15 के टॉप वेरिएंट की मौजूदा एक्स शूरूम कीमत 2 लाख 12 हजार 20 रुपए है और जीएसटी कम होने के बाद इसकी कीमत में 17500 रुपए कम में मिलेगी, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 1लाख 94 हजार 439 रुपए हो जाएगी। यामाहा एमटी 15 एक्स शूरूम से 1 लाख 80 हजार 500 रुपए है। जीएसटी कम होने के बाद ये बाइक 1 लाख 65 हजार 536 रुपए में मिलेगी।

इसके अलावा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटप फसीनों की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 2 हजार 790 रुपए तक है जीएसटी कम होने के बाद 8509 रुपए कम में मिलेगी। आने वाले 22 सितंबर से इसकी कीमत 94281 रुपए हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ग्राहकों को बड़ी राहत,  22 सितंबर से घटानी होगी समान की कीमतें, सरकार का आदेश

हीरो की बाइक कितनी मिलेगी सस्ती

हीरो सबसे पसंदीदा मॉडल में से एक है। इस बाइक की खरीदारी पर 15 हजार 743 रुपए तक बचत कर सकते हैं। इससे कंपनी के स्प्लेंडर प्लस, एस्ट्रीम सीरीज और ग्लैमर जैसी बाइक डेस्टनी, प्लेजर प्लस और जूम जैसे स्कूटर सस्ते में मिल जाएंगे।

रॉयल एनफील्ड कितनी हो जाएगी सस्ती

जीएसटी में कटौती के बाद रॉयल एनफील्ड जैसी पसंदीदा बाइक ग्राहक आसानी से खरीद सकेंगे। रॉयल एनफील्ड ने भी अपने ग्राहकों के लिए काफी बड़ा फैसला किया है। 350 सीसी से ज्यादा वाली रेंज के लिए कीमतें नई जीएसटी दरों के मुताबिक बदलेंगी। कंपनी ने बताया कि 350सीसी रेंज की सभी बाइक की कीमतों में 22 हजार रुपए तक की कमी आ जाएगी। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पुरानी कीमत 1 लाख 97 हजार 245 रुपए से 2 लाख 34 हजार 972 रूपए थी, लेकिन अब इस बाइक की कीमत 2 लाख 12 हजार 972 रुपए हो जाएगी वहीं हंटर 350 की कीमत 1 लाख 52 हजार 655 रुपए हो जाएगी। बुलेट 350 का प्राइस 1 लाख 98 हजार 466 रुपए हो जाएगी।

Leave a Comment