सिर्फ 50 हजार में शुरू करें ये 6 छोटे बिजनेस, हर महीने होगी गाढ़ी कमाई

Small Business Iaea: भारत में बिजनेस की लहर लगातार बढ़ रही है। आज का युवा नौकरी के बजाय खुद का कुछ करने की इच्छा रखता है, लेकिन पूंजी की कमी बहुतों के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट बनती है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों रुपये चाहिए हों। कुछ समझदारी और सही आइडिया से आप केवल 50 हजार रुपये से भी एक सफल कारोबार की नींव रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अब कभी भी बुक करें फ्लाइट टिकट, किराया रहेगा समान, सरकार लाई नई स्कीम

1- चाय या कॉफी स्टॉल

Small Business Iaea

भारत में चाय और कॉफी सिर्फ पेय नहीं, बल्कि लोगों की आदत हैं। चाहे ऑफिस के बाहर का नुक्कड़ हो या बाजार की गलियां, हर जगह चाय-स्टॉल की भारी डिमांड रहती है। केवल 50 हजार रुपये में आप एक छोटा सा टी स्टॉल या कॉफी कॉर्नर शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में रोजाना की बिक्री से अच्छी खासी कमाई हो सकती है। थोड़ी साफ-सफाई, यूनिक टेस्ट और फ्रेंडली सर्विस आपके ग्राहकों को नियमित बना सकती है।

2- अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस

धार्मिक स्थलों से लेकर घरों तक, अगरबत्ती और मोमबत्ती का इस्तेमाल लगातार होता है। इस बिजनेस की खासियत है कि इसे घर से ही छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है। इसके लिए किसी बड़ी मशीन या फैक्ट्री की जरूरत नहीं होती। आप 40 से 50 हजार रुपये में इसका छोटा यूनिट लगाकर उत्पादन शुरू कर सकते हैं। सही मार्केटिंग से यह बिजनेस महीने में हजारों की कमाई करा सकता है।

3- पेपर बैग मैन्युफैक्चरिंग

प्लास्टिक बैन के बाद पेपर बैग की मांग तेजी से बढ़ी है। बाजारों, दुकानों और रेस्टोरेंट्स में अब इको-फ्रेंडली बैग की मांग अधिक है। इस काम के लिए एक सस्ती मशीन और थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत होती है। घर से भी इसका उत्पादन शुरू किया जा सकता है। शुरुआती निवेश कम और मुनाफा अधिक होने के कारण यह आज के समय का ट्रेंडिंग बिजनेस है।

4- होम बेकरी और स्नैक्स बिजनेस

अगर आप बेकिंग या नई चीजें पकाने का शौक रखते हैं, तो इसे आय का जरिया बना सकते हैं। घर की रसोई से ही बेकरी या स्नैक्स बिजनेस शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में छोटे स्तर पर काम करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम या फेसबुक के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रचार करें। जैसे-जैसे ग्राहक बढ़ते हैं, आप प्रोडक्शन और मेन्यू का विस्तार कर सकते हैं।

5- मोबाइल रिपेयरिंग

मोबाइल आज हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है और इसके साथ मोबाइल रिपेयरिंग की मांग भी कभी खत्म नहीं होगी। थोड़ी सी ट्रेनिंग लेकर आप यह काम सीख सकते हैं। छोटे उपकरणों और किट के साथ लगभग 30 से 40 हजार रुपये में दुकान या सर्विस सेंटर खोला जा सकता है। इस बिजनेस में मेहनत और भरोसा दोनों से आपको स्थायी ग्राहक मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- CIBIL स्कोर खराब है फिर भी लोन देंगे बैंक, सरकार ने नियम बदले

6- हैंडमेड क्राफ्ट और ज्वेलरी बिजनेस

small business idea

 

क्रिएटिव लोगों के लिए हैंडमेड ज्वेलरी और क्राफ्ट आइटम्स का बिजनेस बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें पूंजी कम लगती है और आप अपने डिजाइन्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Etsy, Amazon या Instagram पर बेच सकते हैं। थोड़ी मार्केटिंग और ग्राहकों की पसंद को समझकर इस बिजनेस को टीम बनाकर भी बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment