भारत में लोन लेना हमेशा से आसान नहीं रहा है। किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन मंजूर कराने के लिए सबसे अहम होता है CIBIL स्कोर। लेकिन अब सरकार की नई नीति ने इस प्रक्रिया को और सरल बना दिया है। सरकार ने साफ कहा है कि यदि किसी व्यक्ति का CIBIL स्कोर नहीं है, तो सिर्फ इसी आधार पर उसकी लोन रिक्वेस्ट को रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। यह कदम खासतौर पर युवाओं, छात्रों और पहली बार लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
इसे भी पढ़ें- Volkswagen Taigun Special Diwali Offers: 1.60 लाख की स्पेशल डिस्काउंट के साथ प्रीमियम सुविधाएं से भरपूर
क्या होता है CIBIL स्कोर
CIBIL स्कोर एक प्रकार का क्रेडिट स्कोर होता है जो व्यक्ति की लोन भुगतान क्षमता और वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है। यह स्कोर 300 से 900 के बीच रहता है। अगर किसी व्यक्ति का स्कोर 750 या उससे अधिक है तो उसे बैंक से लोन आसानी से मिल सकता है। लेकिन जिनका स्कोर कम होता है, उन्हें लोन पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह स्कोर व्यक्ति की पुरानी लोन भुगतान हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड उपयोग और वित्तीय अनुशासन के आधार पर तय किया जाता है।
सरकार का बड़ा फैसला
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के पास CIBIL स्कोर नहीं है, उनके लिए लोन देने के नए मानक अपनाए जाएंगे। बैंक अब आवेदक की आय, नौकरी का स्थायित्व, टैक्स रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों का मूल्यांकन करके लोन स्वीकृत कर सकेंगे। इससे उन लोगों को राहत मिलेगी जो पहली बार लोन ले रहे हैं या जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को वित्तीय सहायता मिल सके, चाहे उसके पास पुराना क्रेडिट रिकॉर्ड हो या न हो।
आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत
पहले बिना CIBIL स्कोर के लोन पाना लगभग असंभव माना जाता था। ऐसे लोगों की लोन रिक्वेस्ट अक्सर रिजेक्ट कर दी जाती थी। लेकिन अब इस नियम में ढील मिलने से करोड़ों लोगों को फायदा होगा। छात्र अपनी शिक्षा के लिए, युवा अपने स्टार्टअप के लिए और महिलाएं अपने छोटे व्यवसाय के लिए आसानी से लोन ले सकेंगी। यह फैसला देश की आर्थिक समावेशन नीति को और मजबूत करेगा।
इसे भी पढ़ें- Volkswagen Virtus Special Diwali Offers: 1.60 लाख के बंपर ऑफर के साथ खरीदे प्रीमियम सुविधाएं वाली गाड़ी
लोग इस बात का रखें ध्यान
हालांकि सरकार ने बिना CIBIL स्कोर के लोन देने की अनुमति दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि क्रेडिट अनुशासन की जरूरत खत्म हो गई है। बैंक अभी भी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोन चुकाने की व्यक्ति में वास्तविक क्षमता है या नहीं। इसलिए जो लोग लोन लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपनी आय और खर्च का संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा।