दिवाली पर Personal Loan लेकर ऐसे मत करें खर्च, वरना चली जाएगी सालभर सैलरी!

Personal Loan. देश में इस समय त्यौहारी सीजन चल रहा है, जिससे लोग जमकर खरीददारी कर रहे है, साल भर में पड़ने वाली दिवाली का लोगों को इंतजार रहा है। हर घर में सजावट, खरीदारी और उपहारों की तैयारी ज़ोरों पर है। कई लोग त्योहार की तैयारियों के लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं  ताकि खर्च की चिंता किए बिना जश्न मना सकें। लेकिन ध्यान रहे, अगर यह लोन गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ, तो दिवाली की चमक कुछ ही महीनों में ईएमआई के बोझ में बदल सकती है। जिसका खामियाजा सालभर भुगतना पड़ सकता है।

ऐसे में वित्तीय विशेषज्ञ मानते हैं कि पर्सनल लोन को समझदारी से इस्तेमाल करना बेहद ज़रूरी है। ये लोन आपको अस्थायी राहत तो दे सकते हैं, लेकिन लापरवाही से लिया गया कर्ज़ आने वाले महीनों में बजट बिगाड़ सकता है। वरना सालभर सैलरी में ईएमआई भरते रहेगें।

ये भी पढ़ें-Stoks SIP or Mutual Fund SIP: एसआईपी जरिए कहां करें निवेश? जानें दोनों के फायदे-नुकसान

 सट्टेबाज़ी या शेयर बाज़ार में न लगाएं पैसा

त्योहारी जोश में कई लोग सोचते हैं कि “थोड़ा निवेश कर लोन चुका देंगे”, लेकिन यह सोच सबसे खतरनाक हो सकती है। लॉटरी, क्रिप्टो, शेयर बाज़ार या किसी तेज़ मुनाफ़े वाले स्कीम में उधार का पैसा लगाना दोगुना नुकसान करा सकता है अगर नुकसान हुआ, तो लोन की किस्तें फिर भी देनी ही पड़ेंगी।

अप्रमाणित बिजनेस या योजनाओं में निवेश न करें

पर्सनल लोन कोई वेंचर कैपिटल नहीं है। दिवाली के वक्त कई फटाफट कमाई वाले ऑफ़र आते हैं, लेकिन बिना जांचे-परखे ऐसे अवसरों में कर्ज़ का पैसा लगाना गलत है। अगर बिजनेस या योजना असफल हुई, तो न केवल पैसा डूबेगा, बल्कि आप ब्याज समेत लोन भी चुकाते रहेंगे। जिससे आप को यह भारी गलती हो सकती है।

पुराने कर्ज़ या जीवनशैली के खर्च के लिए न लें लोन

कई लोग पर्सनल लोन लेकर पुराने कर्ज़ या क्रेडिट कार्ड बकाया चुकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर पहले के र्भुगतान योजना नहीं है, तो यह केवल कर्ज़ को इधर-उधर शिफ्ट करना है, खत्म करना नहीं। अगर आप पहले से ही कर्ज़ में हैं, तो एक और लोन लेने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से बात करें।

मत करें छुट्टियों या लग्ज़री यात्राओं पर खर्च

त्योहारी मौसम में यात्रा महंगी होती है,जिससे फ्लाइट, होटल और पैकेज सभी महंगे पड़ते हैं। ऐसे में, किसी शानदार छुट्टी या लग्ज़री ट्रिप के लिए लोन लेना आपके अगले कई महीनों के बजट को बिगाड़ सकता है। कई बार फेस्टिव सेल के दबाव या FOMO में ऐसे खर्च कर देते हैं।

ये भी पढ़ें-PF Settlement Period: बेरोजगार कर्मचारियों को झटका, अब 12 महीने बाद ही निकलेगा PF!

महंगे गैजेट्स या लग्ज़री आइटम पर न खर्च करें

दिवाली सेल में महंगे मोबाइल, टीवी या गहनों पर ऑफ़र आकर्षक लगते हैं। लेकिन ध्यान रखें  ये मूल्य घटने वाली चीज़ें हैं, निवेश नहीं है, जिससे ऐसी वस्तुओं के लिए लोन लेना मतलब है कई महीनों तक ईएमआई देना किसी ऐसी चीज़ के लिए जिसका मूल्य घट चुका है। अगर पैसा ही लगाना है, तो किसी सुरक्षित म्यूचुअल फंड, गोल्ड या SIP निवेश विकल्प पर विचार करें।

Leave a Comment