आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ मेट्रो सिटी तक सीमित नहीं है। अब टियर टू और टियर थ्री शहरों में भी लोग क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, ट्रैवल और टिकट बुकिंग जैसे काम करने लगे हैं। पहले जहां एक-दो कार्ड रखने का चलन था, वहीं अब बहुत से लोग कई क्रेडिट कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इन सभी कार्ड्स की अलग-अलग बिलिंग डेट्स को याद रखना कई बार मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- EPFO खाताधारकों को राहत, अब जल्दी निकाल सकेंगे PF की पूरी रकम, जानें डिटेल
यूजर की समस्या और सवाल
हाल ही में रेडिट पर एक यूजर ने अपनी समस्या शेयर की। उन्होंने बताया कि उनके पास छह क्रेडिट कार्ड हैं और हर एक की बिलिंग डेट अलग है। इस कारण हर महीने डेट्स याद रखना कठिन हो जाता है। यूजर ने सवाल किया कि क्या सभी क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग साइकिल को एक समान किया जा सकता है ताकि भुगतान करना आसान हो जाए।
RBI का नोटिफिकेशन और नया ऑप्शन
मार्च 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस समस्या का हल निकालते हुए एक नया नियम लागू किया। इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारक अपनी बिलिंग साइकिल को बदल सकते हैं। पहले यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी, क्योंकि कार्ड जारी होने के समय ही बिलिंग साइकिल और ड्यू डेट तय कर दी जाती थी। अब ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार बिलिंग साइकिल बदल सकते हैं, जिससे सभी कार्ड्स की डेट्स को एक समान करने में आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें- चालान माफ कराने का मौका, 13 सितंबर को लगेगी लोक अदालत, पढ़ें डिटेल
ड्यू डेट पर पड़ेगा असर
बिलिंग साइकिल बदलने का सीधा असर ड्यू डेट पर भी पड़ेगा। जैसे ही नई साइकिल चुनी जाएगी, उसी के हिसाब से भुगतान की अंतिम तिथि भी बदल जाएगी। पहले यह बदलाव करना संभव नहीं था, लेकिन RBI के इस कदम से कार्डहोल्डर्स को ज्यादा लचीलापन मिल गया है। इससे न केवल डेट्स याद रखने की समस्या दूर होगी बल्कि समय पर भुगतान करके लेट फीस और पेनल्टी से भी बचा जा सकेगा।