विराट-रोहित से किसी ने नहीं कहा रिटायर हो जाओ, खुद लिया था फैसला, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने साफ कहा कि किसी ने भी इन दोनों दिग्गजों से रिटायरमेंट लेने के लिए नहीं कहा था। दोनों ने खुद अपने मन से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब यह जोड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नजर आती है और फैंस अभी भी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा पा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार 8 मार्च 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए थे और 19 अक्टूबर 2025 को वे फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर आईपीएल 2025 के दौरान ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब सवाल यही है कि क्या वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे?

रवि शास्त्री ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, “रोहित और विराट दोनों अब भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में योगदान देना चाहते हैं। विराट एक मास्टर चेज़र हैं जबकि रोहित टॉप ऑर्डर में धमाका करने वाले बल्लेबाज हैं। दोनों में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।” उन्होंने आगे कहा कि किसी खिलाड़ी का करियर फॉर्म, फिटनेस और जुनून पर निर्भर करता है। अगर ये तीनों चीजें बरकरार हैं, तो वे टीम के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं।

शास्त्री ने आगे समझाया कि “सबसे अहम बात यह है कि खिलाड़ी कितना भूखा है रन बनाने के लिए और खेल के प्रति उसका जुनून कितना है। विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों के पास जबरदस्त अनुभव है, जो टीम के काम आएगा। लेकिन फिलहाल उनका फोकस एक-एक सीरीज पर होना चाहिए, न कि 2027 वर्ल्ड कप पर।” यही बात हाल ही में गौतम गंभीर ने भी कही थी कि भविष्य की चिंता छोड़कर वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए।

रवि शास्त्री ने दोनों की रिटायरमेंट पर आखिरी में कहा, “विराट और रोहित को किसी ने नहीं कहा था कि रिटायर हो जाओ। उन्होंने खुद ही यह फैसला लिया। अगर आगे जाकर उन्हें लगे कि अब मजा नहीं आ रहा या फॉर्म ठीक नहीं है, तो शायद वे वनडे से भी खुद ही संन्यास ले लें।” वहीं, बीसीसीआई ने भी यह साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज नहीं है, यानी दोनों अभी टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।

Leave a Comment