AFG vs BAN: अफगानिस्तान के इस प्लेयर पर टूटा ICC का कहर, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: हाल ही में खत्म हुई अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश की तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अफगान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया। इस जीत ने अफगानिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, लेकिन टीम के ओपनर इब्राहिम जादरान का गुस्सा उन पर भारी पड़ गया। तीसरे वनडे मैच के बाद आईसीसी ने जादरान पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जुर्माना और डिमेरिट प्वाइंट की सजा सुनाई।

दरअसल, आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक इब्राहिम जादरान ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया, जो इंटरनेशनल मैचों के दौरान क्रिकेट उपकरणों या मैदानी वस्तुओं के दुरुपयोग से जुड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे वनडे के दौरान 37वें ओवर में आउट होने के बाद जादरान गुस्से में ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त टीम एरिया के पास रखे उपकरणों को नुकसान पहुंचाते देखे गए। इस हरकत के चलते उन पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट प्वाइंट उनके रिकॉर्ड में जोड़ा गया।

हालांकि, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि जादरान की नाराजगी समझी जा सकती है, क्योंकि वे शतक से सिर्फ 5 रन दूर रह गए थे। अबू धाबी में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने 111 गेंदों पर 95 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए और जवाब में बांग्लादेश को मात्र 93 रनों पर समेटते हुए 200 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इब्राहिम जादरान के लिए यह सीरीज़ किसी सपने से कम नहीं रही, क्योंकि उन्होंने हर मैच में टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, आईसीसी का यह एक्शन यह याद दिलाता है कि मैदान पर अनुशासन भी उतना ही जरूरी है जितना प्रदर्शन। अब जादरान और अफगानिस्तान टीम अगले मुकाबलों में इस सफलता को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment