रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रच सकते हैं इतिहास, बस एक शतक दूर 50 इंटरनेशनल सेंचुरी से

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज एक बार फिर क्रिकेट फैंस के लिए जबरदस्त रोमांच लेकर आएगी। इस दौरे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि, इस बार रोहित कप्तान की भूमिका में नहीं होंगे, क्योंकि शुभमन गिल को हाल ही में वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसका मतलब है कि हिटमैन पूरी तरह आज़ाद होकर, बिना किसी कप्तानी के दबाव के, सिर्फ बल्ले से धमाल मचाने उतरेंगे।

अब बात करते हैं उस ऐतिहासिक मौके की, जो रोहित के सामने है। अगर वह इस सीरीज में सिर्फ एक शतक भी ठोक देते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 50वीं सेंचुरी पूरी कर लेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (82 शतक) ही इस एलिट लिस्ट में शामिल हैं।

फिलहाल रोहित शर्मा 49 शतकों के साथ डेविड वॉर्नर के बराबरी पर हैं। जैसे ही वह एक और सैकड़ा जड़ते हैं, वह रिकी पोंटिंग (71), कुमार संगकारा (63), जैक कैलिस (62) और ब्रायन लारा (53) जैसे महान बल्लेबाजों के करीब पहुंच जाएंगे। क्रिकेट रिकॉर्ड्स के मुताबिक, अब तक दुनिया के सिर्फ 9 बल्लेबाज ही 50 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे में उतरते ही रोहित शर्मा एक और बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लेंगे। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (660), विराट कोहली (550), एमएस धोनी (538) और राहुल द्रविड़ (509) यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।

अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रोहित शर्मा अपने बल्ले से इतिहास लिख पाएंगे। अगर हिटमैन का बल्ला चला, तो क्रिकेट फैंस को एक और यादगार पारी देखने को मिलेगी, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगी।

Leave a Comment