टीम इंडिया की जर्सी में शायद ही दिखे ‘लॉर्ड शार्दूल’, 34 साल के हुए आज, जानिए क्यों पड़ा ये नाम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के “लॉर्ड शार्दूल” यानी शार्दूल ठाकुर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि अब शायद ही उन्हें फिर से टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिले। करीब 8 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने सिर्फ 13 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले, लेकिन जितनी बार भी मैदान पर उतरे, कुछ ऐसा कर दिखाया कि फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

महाराष्ट्र के पालघर से आने वाले शार्दूल का क्रिकेट सफर संघर्षों से भरा रहा। वह रोज़ मुंबई के मैदानों में प्रैक्टिस करने के लिए 87 किलोमीटर की यात्रा करते थे। सात घंटे का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन इसी मेहनत ने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया जहां फैंस उन्हें “लॉर्ड शार्दूल” कहने लगे। शार्दूल ने खुद कहा था कि यह नाम उन्हें सोशल मीडिया मीम्स से मिला, लेकिन अब यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है।

उनके करियर की सबसे यादगार झलक 2021 के गाबा टेस्ट में देखने को मिली, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली और 7 विकेट झटके। उसी टेस्ट में उन्होंने साबित किया कि भारतीय टीम में सिर्फ गेंदबाज नहीं, बल्कि असली ऑलराउंडर भी हैं। इसके बाद ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 36 गेंदों पर 57 रन ठोककर उन्होंने सबका दिल जीत लिया।

शार्दूल ठाकुर ने टेस्ट में 13 मैचों में 377 रन और 22 विकेट लिए, जबकि वनडे में उनके नाम 65 विकेट और 329 रन हैं। टी20 में 25 मुकाबलों में उन्होंने 33 विकेट झटके हैं। आईपीएल में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए मैच जिताने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शार्दूल ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। अब भले ही उनका करियर अंत की ओर हो, लेकिन “लॉर्ड शार्दूल” का नाम भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा।

Leave a Comment