IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए है सबसे ज्यादा रन, टॉप-10 की लिस्ट में इस नंबर पर रोहित-विराट

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में वनडे क्रिकेट की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम है। हिटमैन ने 19 मैचों में 990 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 58.23 और स्ट्राइक रेट 90.99 है। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्द्धशतक भी जड़े हैं। रोहित की इस उपलब्धि ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर ला खड़ा किया है।

इसके बाद सूची में विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 18 मैच खेलकर 802 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.17 और स्ट्राइक रेट 88.71 रहा। उन्होंने तीन शतक और चार अर्द्धशतक भी लगाये हैं। तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

इस समय भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान सौंपी गई है। गिल ने पहले इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान शानदार प्रदर्शन किया था और अब उनकी नजरें वनडे फॉर्मेट में भी उसी तरह की शुरुआत पर हैं। गिल के नेतृत्व में टीम का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में मजबूत छाप छोड़ना है।

रोहित शर्मा के फैंस भी इस सीरीज में उनकी नजरें लगाए हुए हैं। सीरीज के बाद उनकी वनडे भविष्य और 2027 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना पर काफी कुछ स्पष्ट हो सकता है। हिटमैन की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सफलता और रिकॉर्ड्स इस सीरीज को और भी रोमांचक बना रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और अंतिम मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। सभी मैच सुबह 9 बजे से शुरू होंगे, जिससे फैंस पूरी दुनिया में लाइव एक्शन देख सकेंगे।

भारत की टीम में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नितीश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मिशेल मार्श (कप्तान) के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी।

Leave a Comment