Photo Studio Busines. आजकल हर किसी को अपनी हर याद को खूबसूरत बनाकर सहेजना पसंद है, जिससे चाहे शादी हो, बर्थडे पार्टी या फिर कॉलेज का फेयरवेल ऐसे खास मौके की लोग फोटों तो ज्यादातर खींचबाते हैं। ऐसे में प्रोफेशनल फोटोग्राफर की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अगर आपको फोटो खींचने और एडिट करने का शौक है, तो ये मौका आपके लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है।
दरअसल आप को बता दें कि इस काम को घर के एक कमरे से शुरू किया जा सकता है, जिससे आराम से फोटो स्टूडियो बिजनेस आपको हर महीने ₹20,000 से ₹50,000 तक की कमाई दे सकता है। हालांकि आप को पास में कैमरा उपकरण होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-आधा महीना नहीं गुजरता और खत्म हो जाती है सैलरी, ऐसे में अपनाएं ये 5 समझदारी भरे कदम, जबरदस्त बचत होगी
मात्र 1 से 3 लाख में करें फोटो स्टूडियो
फोटो स्टूडियो शुरू करने के लिए भारी भरकम पूंजी की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ ₹1 लाख से ₹3 लाख के निवेश में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जिससे आप शुरुआत में डीएसएलआर कैमरा, ट्राइपॉड, लाइटिंग सेटअप और एक कंप्यूटर ही काफी हैं। धीरे-धीरे जैसे-जैसे काम बढ़ेगा, ड्रोन कैमरा और एडवांस गियर जोड़ सकते हैं।
कैमरा है जरूरी उपकरण
फोटोग्राफी की दुनिया में कैमरा ही आपका हथियार होता है। एक अच्छा डीएसएलआर कैमरा ₹25,000 से ₹2 लाख की रेंज में मिल जाता है। इसके साथ ही आपको क्वालिटी लेंस लेना जरूरी है, क्योंकि फोटो की गुणवत्ता लेंस पर ही निर्भर करती है।
जगह चुनना है अहम
अगर आप स्टूडियो खोल रहे हैं, तो जगह का चुनाव बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि स्टूडियो 100 से 200 स्क्वायर फीट के आसपास किसी भीड़भाड़ या पॉश इलाके में हो। इससे ग्राहकों की पहुंच आसान होगी और बुकिंग बढ़ेगी। हालांकि, शुरुआती दौर में आप घर के एक कमरे से भी काम शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-2025 Cars With Sunroof Under 10 Lakh, सस्ती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स से भरपूर, तगड़ी पॉवर के साथ
सीखें फोटोग्राफी स्किल्स
दरअसल आप के पास में केवल कैमरा होना ही काफी नहीं है। लाइट, एंगल और एडिटिंग जैसी जरुरी फोटोग्राफी स्किल्स होनी चाहिए। अगर आपकी रुचि फोटोग्राफी में है तो ये काम आपके लिए न केवल फायदेमंद बल्कि मजेदार भी रहेगा। आप को काम करने में अनुभव ज्यादा होगा और कमाई भी बढ़ती जाएगी।