PAN 2.0: अब पैन कार्ड हो गया और भी स्मार्ट, ऐसे फ्री में पाएं QR कोड वाला कार्ड

PAN 2.0: भारत सरकार नागरिकों के ऐसे कई जरुरी दस्तावेज को सुरक्षित व आधुनिक बना रही है, जिससे हाल ही में सरकार ने PAN 2.0 की शुरुआत की है। नया पैन कार्ड अब सिर्फ आपकी वित्तीय पहचान नहीं, बल्कि एक डिजिटल वेरिफिकेशन टूल भी बन गया है। इसमें एडवांस QR कोड जोड़ा गया है, जिससे कार्ड की प्रामाणिकता को तुरंत जांचा जा सकेगा। खास बात यह है कि आप इस नए कार्ड के लिए ऑनलाइन फ्री में अप्लाई कर सकते हैं, जबकि फिजिकल कार्ड के लिए मात्र 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

हम आप को यहां पर जरुरी प्रोसेस के तहत ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे आप कुछ ही मिनटों में घर बैठे ही PAN 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे आप को QR कोड वाला नया कार्ड फ्री में मिलेगा।

ये भी पढ़ें-जबरदस्त कमाई कराएगा LG का शेयर! निवेशकों को मिल सकता है 83% का लाभ, एक्सपर्ट ने खरीदने की राय दी

क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट?

केंद्र सरकार ने नवंबर 2024 में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य PAN-TAN सेवाओं को और सुरक्षित व डिजिटल बनाना है। इस नए सिस्टम के तहत e-PAN कार्ड अब QR कोड के साथ जारी किए जा रहे हैं। यह कोड कार्ड होल्डर की नवीनतम जानकारी से जुड़ा होगा और इसे आयकर विभाग के डेटाबेस से डायरेक्ट अपडेट किया जाएगा।

सरकार के अनुसार, यह QR कोड किसी भी संस्था को पैन कार्ड की रियल-टाइम वेरिफिकेशन की सुविधा देगा। यानी अब फर्जी पैन कार्ड बनाना या इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन होगा।

सिर्फ ₹50 में फिजिकल PAN 2.0

अगर आप e-PAN कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पूरी तरह मुफ्त मिलेगा। लेकिन अगर आप फिजिकल कार्ड मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए ₹50 शुल्क देना होगा। यह शुल्क केवल भारत में रहने वाले नागरिकों पर लागू है। विदेश में रहने वालों के लिए अलग चार्ज निर्धारित है। पुराने पैन कार्ड धारक भी आसानी से अपना कार्ड PAN 2.0 में अपग्रेड कर सकते हैं और QR कोड वाला नया स्मार्ट कार्ड पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Hyundai Creta 2025: लेटेस्ट तकनीकी ओर प्रीमियम सुविधाएं के साथ दमदार परफॉर्मेंस

कहां से मिलेगा नया PAN 2.0 ?

भारत में पैन कार्ड जारी करने की जिम्मेदारी दो संस्थाओं के पास है, जिसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है

  • प्रोटियन ई-गवर्नेंस (पहले NSDL)
  • UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL)

आपके मौजूदा कार्ड पर दी गई जानकारी से पता लगाया जा सकता है कि कार्ड किस संस्था द्वारा जारी किया गया था। उसी संस्था की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन अपडेट या रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे करें PAN 2.0 के लिए आवेदन

  • प्रोटियन की वेबसाइट (www.protean-tinpan.com) पर जाएं।
  • अपना PAN नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • फॉर्म की जानकारी की पुष्टि करें।
  • आपके मोबाइल या ईमेल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • ₹50 का ऑनलाइन भुगतान करें (यदि फिजिकल कार्ड चाहिए)।
  • भुगतान के 24 घंटे के भीतर, नया e-PAN कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आपके ईमेल पर मिलेगा।

Leave a Comment