2025 CNG Cars in Under 10 Lakh in India: अगर आप भी भारतीय बाजार में अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, जो की सीएनजी संस्करण के साथ काफी अच्छी माइलेज और फीचर्स भी दे तो फिर यह जानकारी आपके लिए ही है। हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो की 10 लाख से भी कम कीमत पर आती है, और इसी के साथ इसमें आपको बेहतरीन माइलेज के साथ दमदार पावर और फीचर्स भी देखने को मिलता है।
मारुति ऑल्टो k10

भारतीय बाजार के सबसे सस्ती और सबसे किफायती गाड़ी माने जाने वाली मारुति अल्टो k10 इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है। मारुति अल्टो k10 को पावर देने के लिए 1.0 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 67 Bhp और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसी के साथ एसएससी अन्य संस्करण के साथ ही पेश किया जाता है, जहां पर यह 57 Bhp और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
ऑटो k10 सबसे अधिक सीएनजी संस्करण के साथ 33.85 किलोमीटर रेंज का दावा करती है, जबकि दूसरा सबसे अधिक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 24.90Kmpl माइलेज का दावा करती है। ऑटो k10 की कीमत 3.70 लाख शुरू होकर 5.45 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
मारुति वेगनार
मारुति वेगनार दूसरे नंबर पर सबसे अधिक किफायती और पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से सबसे पहले नंबर पर आती है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होकर 6.95 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। वैगनआर को पावर देने के लिए 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 67 Bhp और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा बीच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता हैं, जो की 90 Bhp और 1139 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वेगनार CNG संस्करण के साथ भी पेश किया जाता जहां, पर यह 57 Bhp और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
2025 Cars With Sunroof Under 10 Lakh, सस्ती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स से भरपूर, तगड़ी पॉवर के साथ
मारुति वेगनार सबसे अधिक सीएनजी संस्करण के साथ 33.48 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जबकि इसके अलावा सबसे अधिक AMT ट्रांसमिशन के साथ 25.90 Kmpl का माइलेज देती है।
मारुति डिजायर

हाल ही में लॉन्च की कीमत मारुति डिजायर इस लिस्ट पर आने वाली तीसरी गाड़ी है। डिजायर की कीमत 6.26 लाख रुपए से शुरू होकर 9.31 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इस पावर देने के लिए 1.2 लीटर नेचुरली एस्प्रिटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 82 Bhp और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करती है ।
इसके अलावा भी इसे सीएनजी संस्करण के साथ ही पेश किया जाता है, जहां पर यही इंजन 70 Bhp और 102 Nm का टॉर्क जनरेट कर दिया। सीएनजी संस्करण के साथ यह सबसे अधिक 33.73 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। जबकि AMT ट्रांसमिशन का साथ यह 25.71 Kmpl का माइलेज देती है।
2025 Best Hatchback Cars Under 10 Lakh, सस्ती कीमत पर धमाकेदार फीचर्स और पॉवर से भरपूर