नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही इस युवा टीम ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज को जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को पारी और 140 रनों से धूल चटाई थी। इस तरह टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। यह जीत सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक नई कप्तानी के आत्मविश्वास की पहचान भी बन गई है।
भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाया। यशस्वी जायसवाल टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए, जिन्होंने तीन पारियों में 73 के औसत से 219 रन ठोके। उनके बाद केएल राहुल (196 रन) और कप्तान शुभमन गिल (192 रन) ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं। युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने दो मैचों की तीन पारियों में एक शानदार शतक लगाते हुए कुल 175 रन बनाए, जिसमें दिल्ली टेस्ट में उनकी 44 और नाबाद 6 रनों की पारी अहम रही।
ध्रुव जुरेल के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने वाले जुरेल अब तक अपने करियर की शुरुआत से लगातार 7 टेस्ट जीत का हिस्सा बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम था, जिन्होंने लगातार 6 जीत दर्ज की थीं। जुरेल ने उन्हें पीछे छोड़कर नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया है।
इस जीत ने टीम इंडिया के हौसले बुलंद कर दिए हैं। खास बात यह है कि अब टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उतरना है, जहां शुभमन गिल की कप्तानी की असली परीक्षा होगी। लेकिन मौजूदा प्रदर्शन देखकर ऐसा लगता है कि यह टीम किसी भी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।
अब ध्रुव जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम इंडिया के साथ रवाना होंगे, जहां वे वनडे सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। इस दौरे का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में होगा। गिल की कप्तानी और जुरेल की फॉर्म ने फैंस को फिर से उम्मीद दे दी है कि टीम इंडिया भविष्य में और भी शानदार प्रदर्शन करेगी।
