ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिग्गज बल्लेबाज ने कंगारुओं को ललकारा, बोले- इस बार शतक ठोककर इतिहास रचूंगा

नई दिल्ली: एशेज 2025 की गहमागहमी शुरू हो चुकी है और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस बार पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। 21 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं रूट, जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए बेताब हैं। खुद रूट ने कहा है कि वह पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और मानसिक रूप से तैयार हैं, ताकि इस बार एशेज में इतिहास रचा जा सके।

पूर्व इंग्लिश कप्तान रूट ने Sky Sports से बातचीत में कहा कि अब उन पर कप्तानी का दबाव नहीं है, इसलिए वह अपने खेल पर पूरी तरह फोकस कर पा रहे हैं। यह उनका चौथा ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा, लेकिन अब तक वह वहां शतक नहीं लगा सके हैं। हालांकि, तीन दौरे मिलाकर उन्होंने 9 अर्धशतक जरूर ठोके हैं। रूट ने कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने सीनियर खिलाड़ी के तौर पर काफी कुछ सीखा है और अब वह उस अनुभव को मैदान पर दिखाने के लिए बेताब हैं।

अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो रूट का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट स्कोर 89 रन का है, जो उन्होंने 2021-22 की एशेज सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में बनाया था। कुल मिलाकर रूट के नाम 39 टेस्ट शतक हैं और वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर, जाक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के बाद चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में शतक न बना पाने पर बातें होंगी, लेकिन वह इस बार ऐसे यादगार पल बनाना चाहते हैं जिन्हें टीम हमेशा याद रखे।

रूट ने साफ कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत रिकॉर्ड मायने नहीं रखते, टीम की जीत सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं अपना रोल सही निभाऊं तो रिकॉर्ड अपने आप बन जाएंगे। हमारा असली मकसद एशेज को वापस जीतना है, क्योंकि काफी वक्त हो गया जब हमने इसे अपने पास रखा था।” रूट ने यह भी बताया कि भारत के खिलाफ हाल ही में हुई 2–2 की टेस्ट सीरीज ने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है। वह बोले कि उस सीरीज ने सिखाया कि दबाव में कैसे शांत रहना है और अब हमें पता है कि एशेज में किस तरह की एनर्जी और हालात होंगे।

इसके अलावा, रूट ने टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टोक्स पूरी तरह से फिट होने की दिशा में हैं और उनकी एनर्जी पूरी टीम को प्रेरित करती है। रूट बोले, “स्टोक्स कभी कुछ अधूरा नहीं छोड़ते। वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से तैयार हैं और हमें विश्वास है कि इस बार हम ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।” इंग्लैंड के लिए यह सीरीज सिर्फ जीत नहीं, बल्कि गर्व वापस पाने का मौका भी होगी।

Leave a Comment