फिंच बोले मेरा टी20 रिकॉर्ड अब टूटेगा, रोहित-लारा के रिकॉर्ड भी खतरे में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर दी बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। उन्होंने साफ कहा है कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है। फिंच का नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर 172 रन के साथ दर्ज है, जो उन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था। अब उनका मानना है कि अगली पीढ़ी के बल्लेबाज इतने ताकतवर और आधुनिक हैं कि उनका ये रिकॉर्ड ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं।

सोशल मीडिया पर एक फैन ने जब फिंच से पूछा कि कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड सबसे पहले टूटेगा उनका टी20 वाला, रोहित शर्मा का वनडे वाला या ब्रायन लारा का टेस्ट वाला तो फिंच ने बिना झिझक जवाब दिया कि उनका टी20 रिकॉर्ड सबसे पहले टूटेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिचें होंगी और नए खिलाड़ी अब जिस आक्रामक स्टाइल में खेल रहे हैं, उससे रिकॉर्ड टूटना तय है।

फैक्ट के तौर पर बता दें कि रोहित शर्मा का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, जबकि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में 400 रन* का अब तक का विश्व रिकॉर्ड है। तीनों रिकॉर्ड आज भी कायम हैं, लेकिन फिंच को लगता है कि क्रिकेट के नए युग में इन्हें चुनौती मिल सकती है।

फिंच इस वक्त आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ हमेशा मुकाबले रोमांचक रहते हैं। इस बार भी रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में रहेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।

हालांकि उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2-1 से जीत सकता है, लेकिन भारतीय टीम भी कम नहीं है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। फिंच की ये राय सुनकर क्रिकेट फैंस अब इस सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप दोनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Comment