देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation – LIC) की ओर से समय-समय पर कई योजनाएं पेश की जाती हैं जो न सिर्फ बीमा सुरक्षा देती हैं बल्कि निवेश का बेहतर अवसर भी प्रदान करती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh), जो अपने अनोखे फायदे और भरोसेमंद रिटर्न्स के कारण निवेशकों की पसंद बन चुकी है।
इसे भी पढ़ें- Good News: बिना CIBIL Score के भी मिलेगा बैंक लोन! जानिए सरकार का नया नियम
क्या है LIC Jeevan Labh योजना?
एलआईसी जीवन लाभ एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, नॉन-लिंक्ड, विद-प्रॉफिट एंडोमेंट योजना है। इस योजना में पॉलिसीधारक को एक निश्चित अवधि तक प्रीमियम भरना होता है, जिसके बाद उसे बचत और बीमा दोनों का लाभ मिलता है। अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को लंपसम राशि दी जाती है। वहीं अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की मैच्योरिटी तक जीवित रहता है, तो उसे बेसिक सम एश्योर्ड के साथ बोनस और अतिरिक्त बोनस का भुगतान किया जाता है।
क्या हैं LIC Jeevan Labh के प्रमुख फायदे?
इस योजना का सबसे बड़ा लाभ इसका डेथ बेनिफिट है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना तक भुगतान किया जाता है। यह राशि कभी भी अब तक जमा किए गए प्रीमियम के 105 प्रतिशत से कम नहीं होती। इस शर्त के लिए यह आवश्यक है कि प्रीमियम का भुगतान समय पर किया गया हो।
इसके अलावा अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी की पूरी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे बेसिक सम एश्योर्ड के साथ-साथ बोनस और अतिरिक्त बोनस का लाभ मिलता है। ये सभी राशि मैच्योरिटी के समय एकमुश्त दी जाती हैं, जिससे यह योजना लंबी अवधि निवेश के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद साबित होती है।
न्यूनतम निवेश और प्रीमियम ऑप्शन
एलआईसी जीवन लाभ योजना में निवेश की शुरुआत मात्र 2 लाख रुपये के सम एश्योर्ड से की जा सकती है। इस योजना में शामिल होने की न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष है। अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
यह योजना तीन विकल्पों में उपलब्ध है,16 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 10 वर्ष का प्रीमियम भुगतान (16/10), 21 वर्ष के लिए 15 वर्ष का भुगतान (21/15), और 25 वर्ष के लिए 16 वर्ष का भुगतान (25/16)। पॉलिसीधारक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकता है।
कैसे मिलेगा 54 लाख रुपये तक का फायदा?
अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति 25 वर्ष की अवधि वाली योजना में 20 लाख रुपये का सम एश्योर्ड चुनता है, तो उसे लगभग 88,910 रुपये सालाना यानी करीब 243 रुपये प्रतिदिन का प्रीमियम 16 वर्षों तक भरना होगा। पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर यानी 50 वर्ष की उम्र में उसे कुल लगभग 54 लाख रुपये तक की रकम प्राप्त हो सकती है। इसमें बेसिक सम एश्योर्ड, बोनस और अतिरिक्त बोनस की रकम शामिल होगी।
इसे भी पढ़ें- Mustard Oil Price: त्योहारों में सस्ता हुआ सरसों तेल! बाकी तेलों के भाव में दिखा उतार-चढ़ाव
योजना में लोन की सुविधा भी उपलब्ध
इस योजना की खासियत यह है कि इसमें पॉलिसीधारक जरूरत पड़ने पर पॉलिसी के खिलाफ लोन भी ले सकता है। यह सुविधा पॉलिसी को एक वित्तीय सुरक्षा कवच प्रदान करती है और आकस्मिक जरूरतों के समय मददगार साबित होती है।