सरकारी मदद के साथ शुरू करें ये बिजनेस, कम इन्वेस्टमेंट से लाखों में होगी पक्की कमाई!

आज के समय में ऐसे कई बिजनेस हैं, जिसे शुरु किया जाता सकता है। देश में लगभग हर घर में रोटी यानी चपाती बनती है। जिसकी हर रोज खपत होती है। ऐसे में आटा चक्की खोलना एक छोटा मगर पक्का व्यवसायिक कदम साबित हो सकता है। यह बिज़नेस न केवल कम पूंजी में शुरू होता है बल्कि गांव और शहर दोनों जगह स्थाई कमाई का मजबूत जरिया बन सकता है।

आप को इस काम के लिए सरकार भी मदद करती है। जिससे जरूरत है आप को अपने बिजनेस शुरु करने की, आजकल युवा शहर में नौकरी को छोड़ कर बिजनेस कर रहे हैं। जिससे औरों को भी रोजगार मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-Kisan Credit Card: सरकार किसानों को देती है 5 लाख तक का लोन, ब्याज सिर्फ 4 फीसदी होगा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

कभी न खत्म होने वाली डिमांड

इस बिजनेस को किसान और छोटे उद्यमी कर सकते हैं, जिससे अपने स्तर पर आटा चक्की खोलकर परिवार की आमदनी बढ़ा सकते हैं। क्योंकि आटा रोजमर्रा की ज़रूरत है, इसलिए इस व्यवसाय की मांग कभी कम नहीं होती। लोग पैकेट वाला आटा नहीं बल्कि ताजा आटा खाना पसंद करते हैं। खास बात तो यह है कि इसमें आप को सरकार मदद कर रही है, जिससे बहुत आसान तरीके से यह काम शुरु कर सकते हैं।

सरकार दे रही सब्सिडी और मदद

दरअसल आप को बता दें कि  PMFME योजना के तहत आटा चक्की खोलने के लिए किसानों और पात्रों को सब्सिडी दी जाती है। जिससे आप आवेदन MyScheme पोर्टल के ज़रिये कर सकते हैं। तो वही योजना के तहत परियोजना लागत का 35% अनुदान दिया जाता है। जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये प्रति यूनिट तय है।

हालांकि जरुरी शर्तों में आवेदनकर्ता को सूक्ष्म उद्यम, स्वयं सहायता समूह (SHG) या अन्य पात्र समूह के तहत पंजीकरण करना होता है।

निवेश और कमाई

मात्र 50,000 रुपये से एक छोटी आटा चक्की खोली जा सकती है। जिससे मान लेते है, कि यदि कोई व्यक्ति 1–2 लाख रुपये तक निवेश करता है तो उसे और भी अच्छा मुनाफा मिलता है। आप को समय के साथ कारोबार बढ़ाकर अतिरिक्त सब्सिडी और अन्य लाभ भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-PM Kisan Yojana: अगर किसानों ने नहीं किया ये छोटा सा काम तो अटक जाएगी किस्त, जल्दी करें

सिर्फ आटा चक्की ही नहीं, कई और विकल्प

PMFME योजना में बेकरी प्रोडक्ट, नमकीन, मिठाई और केक, अचार, राइस मिल  पेस्ट्री यूनिट जैसे काम के लिए लोन और सरकारी मदद मिलती है।  इनमें से किसी भी यूनिट को खोलकर उद्यमी कम लागत में अपना बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं। PMFME योजना  युवाओं और महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है।

Leave a Comment