Money Saving Tips: कमाई नहीं, बचत बनाती है अमीर! ऐसे करें खर्च और निवेश

Money Saving Tips. खर्च करने के बाद जो पैसा बचे, उसे मत बचाओ, बल्कि बचाने के बाद जो पैसा बचे, उसे खर्च करो। यह मशहूर सलाह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफे की है, जो हमें सिखाती है कि समझदारी से खर्च और बचत करना ही अमीरी की असली कुंजी है। जी हां लोग कमाई तो बहुत करते है, हालांकि खर्च में निकाल देते है, जिससे कमाई नहीं, बचत अमीर आप को बना सकती है। आप यहां पर बताए गए तरीके से खर्च और निवेश कर सकते हैं।

हममें से ज्यादातर लोग महीने की कमाई का बड़ा हिस्सा खर्च कर देते हैं और बची-खुची रकम से बचत या निवेश की कोशिश करते हैं। लेकिन असल में, पैसे बचाने की शुरुआत छोटी-छोटी आदतों से होती है, जिससे कॉफी कम पीने से लेकर फिजूल सब्सक्रिप्शन बंद करने तक।

ये भी पढ़ें-शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाले टॉप-5 smartphone जिनका डिजाइन सबसे अलग

1. घर में बनाए चाय या कॉफी

अगर आप हफ्ते में 3 बार बाहर कॉफी पीते हैं, तो यह खर्च महीने में करीब ₹2,000-₹2,500 तक पहुंच जाता है। घर की बनी कॉफी सिर्फ ₹10-₹15 की पड़ती है। यानी हर महीने ₹2,000 तक की सेविंग संभव है। जिससे चाय जैसे खर्च को भी आप कर सकते हैं।

2. पावर सेविंग गैजेट्स अपनाएं

लोगों के घर का बड़ा खर्च बिजली बिल होता है, जिससे आप थोड़ा महंगे होने के बावजूद LED बल्ब, इन्वर्टर AC और फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन बिजली का बिल 20-30% तक घटा सकते हैं। पहले के समय में बिजली उपकरण ज्यादा खर्च करते थे।

3. कम करें वीकेंड शॉपिंग

मॉल या ऑनलाइन ‘विंडो शॉपिंग’ अक्सर बिना जरूरत खर्च करवाती है। लिस्ट बनाकर खरीदारी करें और हर महीने ₹2,000-₹3,000 तक बचा सकते हैं। तो वही हर बार डिस्काउंट देखकर खरीदारी  करने से सालाना ₹10,000-₹12,000 तक फिजूल खर्च हो सकता है। सेल सिर्फ जरूरत की चीजों के लिए रखें नहीं तो यहां पर काफी पैसा खर्च हो जाता है।

4. घर का खाना बेहतर विकल्प

रेस्टोरेंट या ऑनलाइन फूड ऑर्डर छोड़कर घर का खाना अपनाएं। हफ्ते में सिर्फ एक बार बाहर खाना कम करें, तो महीने में ₹1,000-₹1,500 तक बचत संभव है। लोग आज के समय में इस खराब आदत में पढ़कर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं।

5. थोक में खरीदारी करें

जब आप की सैलरी आए तो पहले से साबुन, तेल, दाल जैसी जरूरी चीजों की लिस्ट बना दें, जिसके अनुसार महीने भर की जरुरी राशन खरीद लें, क्योंति इससे प्रति यूनिट लागत कम होती है और महीने भर में 10–15% की बचत होती है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाएं

ऑफिस जाने के लिए कैब की जगह मेट्रो या बस का इस्तेमाल करें। रोज के सफर में ₹50-₹100 की बचत हो सकती है, जिससे महीने भर में ₹1,500-₹2,000 तक सेविंग हो सकती है।

ये भी पढ़ें-शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाले टॉप-5 smartphone जिनका डिजाइन सबसे अलग

कम करें EMI और क्रेडिट कार्ड खर्च

खासकर त्यौहारी सीजन में ऐसे कई ऑफर मिलते हैं, जिससे ‘Buy Now, Pay Later’ ऑफर आकर्षक लगते हैं लेकिन बजट बिगाड़ते हैं। गैर जरुरी EMI या क्रेडिट कार्ड खर्च से बचें।

 

Leave a Comment