Electricity Bill Reduce Tips: सर्दियों में बिजली बिल होगा आधा! अपनाएं ये 5 उपाय

Electricity Bill Reduce Tips. जैसे-जैसे सर्दी दस्तक देने लगती है, वैसे-वैसे बिजली के बिल भी बढ़ने लगते हैं। लोगों की चिंता बढ़ जाती है। क्योंकि ठंड से बचने के लिए घरों में हीटर, गीजर और गर्म पानी के उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऊपर से दिन छोटे और रातें लंबी होने के कारण लाइटें भी ज्यादा देर तक जलती रहती हैं। ऐसे में बिजली की खपत बढ़ जाती है और महीने के आखिर में बिल जेब पर भारी पड़ जाता है। अगर आप भी सर्दी आने से पहले बिजली बचाने की सोच रहे हैं, तो यहां बताए गए 5 आसान टिप्स अपना सकते हैं।

आज के इस आधुनिक जीवन में लोगों के घरों में कई जरुरत के अनुसार उपकरण बढ़ गए है, जिससे खर्च भी महीने में ज्यादा हो जाता है। सैलरी आते ही लोग बिजली बिल को भरने में चिंता करने लगते है, तो वही आप को बिजली सेव करने के तरीके बता रहे है।

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: 8 लाख तक का एरियर, सैलरी में बंपर बढ़ोतरी की उम्मीद! जानें पूरा अपडेट

1. घर में लगाएं 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण

बिजली बचाने का सबसे आसान तरीका ऊर्जा दक्ष (Energy Efficient) उपकरणों का उपयोग करें। जब भी गीजर, हीटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदें, तो देखें कि उस पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) का सर्टिफिकेट और 5 स्टार रेटिंग हो। जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, उतनी ही कम बिजली की खपत होगी। 5 स्टार वाले उपकरण थोड़ा महंगे जरूर होते हैं, लेकिन लंबे समय में वे बिजली बिल में बड़ी बचत कराते हैं। हालांकि जीएसटी कटौती के बाद में कीमतें काफी कम हो गई हैं।

2. कम करें हीटर का उपयोग

सर्दियों में हीटर हमारे सबसे बड़े बिजली खर्च का कारण बन जाता है। कई लोग हीटर को लगातार ऑन रखते हैं, जिससे बिजली का बिल कई गुना बढ़ जाता है।
जिससे कोशिश करें कि हीटर को सिर्फ कुछ समय के लिए चलाएं। कमरे का दरवाजा, खिड़कियां बंद रखकर थोड़ी देर हीटर ऑन करें, जब कमरा गर्म हो जाए तो हीटर बंद कर दें। आप कोशिश करें की ऑटो कट फीचर और स्टार रेटिंग वाले हीटर को खरीदें।

3. गीजर का सीमित उपयोग करें

सर्दी के मौसम में गीजर (Water Heater) सबसे ज्यादा बिजली खाता है। इसे बिना जरूरत ऑन रखना बिल बढ़ाने का मुख्य कारण है। गीजर को सिर्फ नहाने या जरूरी काम से पहले ऑन करें और पानी गर्म होते ही बंद कर दें।  हालांकि आप को अच्छा उपाय हो सकता है कि घर में सोलर वाटर हीटर लगवा लें, जिससे बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह सूरज की रोशनी से चलता है और बिजली बिल लगभग खत्म कर देता है।

4. घर में लगाएं एलईडी बल्ब

सर्दियों में दिन छोटे और रातें लंबी होती हैं, जिससे लाइटों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। इसलिए पुराने बल्ब या CFL की जगह LED बल्ब लगाना बिजली बचाने का स्मार्ट तरीका है। एलईडी बल्ब न सिर्फ रोशनी ज्यादा देते हैं बल्कि 80% तक बिजली की बचत भी करते हैं। इससे सालभर में बिजली बिल में हजारों रुपये की बचत संभव है।

ये भी पढ़ें-NPS और अटल पेंशन योजना ने रचा नया रिकॉर्ड, इतना पहुंचा AUM

5. इस्तेमाल न होने पर बंद करें उपकरण

यह गलती लगभग हर घर में होती है कि उपकरणों को स्टैंडबाय मोड में छोड़ दिया जाता है। जिससे चाहे टीवी हो, चार्जर या माइक्रोवेव ये बंद दिखने के बावजूद बिजली खींचते रहते हैं। इसलिए जब कोई डिवाइस इस्तेमाल में न हो, तो उसे प्लग से निकाल दें। जिससे बिजली में बचत होगी।

Leave a Comment