टेस्ट मैच की एक पारी में इन गेंदबाजों की हुई सबसे ज्यादा धुनाई, जानिए लिस्ट में किसका है पहला नाम

नई दिल्ली: टेस्ट मैच में बल्लेबाजों का दबदबा देखना आम बात है, लेकिन कई बार कुछ गेंदबाजों के लिए एक पारी वाकई बहुत महंगी साबित होती है। ऐसा रिकॉर्ड किसी भी गेंदबाज के लिए पसंदीदा नहीं होता, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं जब गेंदबाजों को बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये और पिच की मदद के कारण भारी रन चुकाने पड़े। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले सात गेंदबाजों के बारे में।

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एल ओ फ्लीटवुड-स्मिथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 87 ओवर में कुल 298 रन दिए थे। उनके लिए यह मैच निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला रहा होगा।

भारत के ऑफ स्पिनर राजेश चौहान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 1997 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में चौहान ने 78 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 276 रन गंवाए। यह मैच उनके करियर का एक यादगार लेकिन चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।

तीसरे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर ऑस्कर स्कॉट, जिन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में 80.2 ओवर में 266 रन दिए। चौथे और पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खान मोहम्मद और फजल महमूद हैं, जिन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन टेस्ट में क्रमशः 259 और 247 रन दिए।

हालिया दौर में भी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में 49 ओवर में 246 रन दिए। वहीं श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 2009 में भारत के खिलाफ ब्रेबोर्न में 53.3 ओवर में 240 रन गंवाए।

क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड बताने के साथ ही यह भी याद दिलाते हैं कि हर मैच में हार-जीत और आंकड़े सिर्फ आंकड़े नहीं होते, बल्कि यह गेंदबाजों की मेहनत और खेल की अनिश्चितता का हिस्सा हैं। ये रन भले ही ज्यादा लगे हों, लेकिन इन गेंदबाजों ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है।

Leave a Comment