8th Pay Commission: 8 लाख तक का एरियर, सैलरी में बंपर बढ़ोतरी की उम्मीद! जानें पूरा अपडेट

8th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी जल्द ही मिल सकती है। जी हां सरकार जल्दी बैंक खाते में मोटी रकम भेजने वाली है। केन्द्र सरकार के द्धारा आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा तो जनवरी 2025 में कर दी गई थी, लेकिन अभी इसके गठन की औपचारिक मंजूरी का इंतजार है। अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो जुलाई 2027 से कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।

आप को बता दें कि हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन कर सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की जाती है। जिससे खबरों में बताया जा रहा है कि इस बार के 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के लागू होने से 8 लाख तक का एरियर और सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें-अगर इस सीरीज का 2 रुपये का नोट है, तो समझो बन जाओगे लखपति! जानें कैसे

8th Pay Commissionकी स्थिति

जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी थी, लेकिन इसके लिए जरूरी टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) अभी तक पास नहीं किए गए हैं। सरकार ने इस पर नेशनल काउंसिल-जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) से सुझाव मांगे हैं। NC-JCM के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, ToR पर मंजूरी जल्द मिल सकती है और उम्मीद जताई जा रही है कि दिवाली से पहले कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

 रिपोर्ट और कब लागू होने का अपडेट

पिछले 7वां वेतन आयोग की बात करें तो यह फरवरी 2014 में गठित हुआ था और उसने नवंबर 2015 में रिपोर्ट सौंपी थी। इसी तरह, अगर आठवें वेतन आयोग का गठन अक्टूबर 2025 में हो जाता है, तो इसकी रिपोर्ट अप्रैल 2027 तक आने की संभावना है। रिपोर्ट आने के बाद सरकार की जांच प्रक्रिया में 3 से 9 महीने का समय लग सकता है।

ऐसे में, नया वेतन आयोग जुलाई 2027 से लागू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, नियम के मुताबिक इसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाना चाहिए। अगर ऐसा हुआ, तो कर्मचारियों को जनवरी 2026 से लेकर जुलाई 2027 तक का करीब 18 महीने का एरियर मिल सकता है। जो लगभग 8 लाख रुपये तक हो सकता है।

कितना बढ़ेगा वेतन और पेंशन?

नए वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन दोनों में बड़ा बदलाव होगा। फिलहाल, कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) को हाल ही में 3% बढ़ाकर 58% किया गया है। अब सभी की निगाहें फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर हैं, जो तय करेगा कि बेसिक सैलरी में कितना इजाफा होगा।

पदमौजूदा सैलरीसंभावित नई सैलरीसैलरी में अंतर
चपरासी / अटेंडेंट₹18,000₹51,480₹33,480
लोअर डिविजन क्लर्क₹19,900₹56,914₹37,014
कॉन्स्टेबल / कुशल कर्मचारी₹21,700₹62,062₹40,362
स्टेनोग्राफर / जूनियर क्लर्क₹25,500₹72,930₹47,430

 

इतने कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा लाभ

आठवें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। इसमें रक्षा क्षेत्र के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मी भी शामिल होंगे। अगर आयोग तय समय पर लागू हुआ, तो यह सभी वर्गों के लिए एक बड़ा आर्थिक राहत पैकेज साबित हो सकता है।

Leave a Comment