Apple Event 2025 में खुला बड़ा राज, iPhone 17 Air और Watch Series 11 में ये नई टेक्नोलॉजी

Apple Event 2025 पूरी तरह से नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी अपडेट्स पर फोकस्ड रहा। सबसे ज्यादा सुर्खियां iPhone 17 Air ने बटोरी, लेकिन इसके अलावा भी कई फीचर्स और डिवाइस ऐसे रहे जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा।

बेहद मजबूत iPhone 17 Air

iPhone 17 Air ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला iPhone है, लेकिन ताकत और मजबूती के मामले में यह किसी से कम नहीं है। खास डिजाइन के कारण फोन दबाव पड़ने पर भी अपनी शेप बनाए रखता है और आसानी से सामान्य स्थिति में लौट आता है। इसमें टॉप-एंड प्रोसेसर दिया गया है, जिससे यह बेस मॉडल से कहीं ज्यादा पावरफुल बनता है।

अलग हटकर AirPods Pro 3

नए AirPods Pro 3 का डिज़ाइन और अनुभव पहले से अलग है। इसमें सिलिकॉन और फोम के नए टिप्स दिए गए हैं, जो नॉइज़ कैंसलेशन को और बेहतर बनाते हैं। इन्हें पहनने के बाद बाहर की आवाज लगभग खत्म हो जाती है और यूजर्स को एक बिल्कुल नया ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है।

Blood Pressure Monitoring वाला Apple Watch

Apple Watch Series 11 और Ultra 3 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। यह केवल सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि खास हार्डवेयर और नए SIP सिस्टम का कॉम्बिनेशन है। यह फीचर लगातार 30 दिनों तक डाटा कलेक्ट करता है और ब्लड फ्लो के आधार पर हाई ब्लड प्रेशर के पैटर्न पकड़ता है। पुराने मॉडल्स में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

Apple Launches iPhone 17 Pro: Sustainable Design, Bigger Storage and Global  Rollout

पहले से ज्यादा कूल iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro मॉडल्स में नया वैपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम 40% बेहतर परफॉर्मेंस देता है और लंबे समय तक गेमिंग या हैवी टास्क के दौरान फोन को ओवरहीटिंग से बचाता है। चिप और कूलिंग सिस्टम की प्लेसमेंट बदलने से यह परफॉर्मेंस और भी ज्यादा स्मूद हो गई है।

ऑफलाइन Live Translation फीचर

नए AirPods Pro में दिया गया लाइव ट्रांसलेशन फीचर सबसे बड़ा सरप्राइज रहा। यह केवल शब्दों का नहीं बल्कि बातचीत के पूरे भाव को पकड़ता है। खास बात यह है कि यह फीचर ऑफलाइन भी काम करता है। यानी फोन जेब में रखने के बाद भी बातचीत का अनुवाद जारी रहेगा।

Leave a Comment