नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर के मशहूर गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक हैरान करने वाला नाम शामिल है 38 वर्षीय स्पिनर आसिफ अफरीदी।
आसिफ अफरीदी को टीम में देखकर सभी क्रिकेट फैंस चौंक गए हैं, क्योंकि वो पहले इस सीरीज के प्लान का हिस्सा नहीं थे। असल में साजिद खान को इस मैच के लिए चुना गया था, लेकिन वायरल बुखार के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा और उनकी जगह अचानक अफरीदी को मौका मिला। बता दें कि आसिफ अफरीदी पर 2022 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के कारण एक साल का बैन लगा था, लेकिन अब वे दोबारा वापसी कर टीम का हिस्सा बने हैं।
इस सीरीज के जरिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें अपने नए WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र की शुरुआत करेंगी। पिछली बार पाकिस्तान टीम WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी, इसलिए इस बार बाबर आजम की कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। इस मुकाबले में सभी की नजरें कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर रहेंगी, जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक उतर सकते हैं, जबकि कप्तान शान मसूद तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। इसके बाद बाबर आजम और रिजवान मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। सलमान अली आगा को एशिया कप में फ्लॉप रहने के बावजूद टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली पर होगी, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में आसिफ अफरीदी और नौमान अली अपनी भूमिका निभाएंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI (पहला टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका): इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, नौमान अली और आसिफ अफरीदी।