नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे और टी20 टीम में जगह न मिलने के बाद जडेजा ने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन यह फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में है। जडेजा ने बताया कि बोर्ड, कोच और कप्तान ने उन्हें टीम से बाहर रखने की वजह भी समझाई है और वे इस फैसले का सम्मान करते हैं।
दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी के बाद जब जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो उनसे 2027 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल पूछा गया। जडेजा ने मुस्कुराते हुए कहा, “हर खिलाड़ी का सपना वर्ल्ड कप जीतना होता है, और मैं भी 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं। चयनकर्ताओं ने मुझसे खुलकर बात की, और मैं उनकी सोच को समझता हूं।” यह बयान उनके फैंस के लिए राहत की खबर है, क्योंकि कई लोगों को लगा था कि शायद जडेजा अब वनडे क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं।
इस बीच चयनकर्ताओं ने एक बड़ा फैसला लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। शुभमन गिल को भारत का नया वनडे कप्तान बना दिया गया है। गिल को ऑल-फॉर्मेट कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को फिलहाल वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, दोनों दिग्गजों के लिए 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना आसान नहीं माना जा रहा। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, जडेजा अभी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं। बीते कुछ महीनों में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है।