SIP. अगर आप चाहते हैं कि हर महीने की छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड तैयार हो, तो SIP (Systematic Investment Plan) आपके लिए एक शानदार विकल्प है। इसमें आप नियमित अंतराल पर तय रकम म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, जिससे समय के साथ कंपाउंड इंटरेस्ट की ताकत से आपका पैसा कई गुना बढ़ता है। तो आइए समझते हैं कि अगर कोई व्यक्ति 10 साल तक हर महीने 5000 रुपये की SIP करता है, तो कितना तक फंड मिलेगा?
आप को बता दें कि लोगों को निवेश स्कीम की कम जानकारी होती है, जिससे एफडी में ही पैसा लगा देते हैं, हालांकि आप को ऐसे कई स्कीम मिलती है, जो सुरक्षित रुप में बेहतर रिटर्न बना कर देती है। जिससे आप के लिए एसआईपी में मोटा फंड बन सकता है।
ये भी पढ़ें-BIS Care App: धनतेरस से पहले सावधान! फोन से ऐसे पहचानें असली खरा सोना
10 साल की SIP का कैलकुलेशन
हम यहा पर मान लें कि आप हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं और सालाना 12% का औसत रिटर्न मिलता है। तो चलिए गणना देखते हैं।
- मासिक निवेश: ₹5000
- निवेश अवधि: 10 साल (120 महीने)
- कुल निवेश राशि (मूलधन): ₹6,00,000
- अनुमानित वार्षिक रिटर्न: 12%
इस हिसाब से 10 साल में आपका फंड लगभग ₹11,62,000 तक पहुंच जाएगा। यानि आपने जहां कुल ₹6 लाख लगाए, वहां ₹5.6 लाख से ज्यादा का ब्याज आपको मिलेगा। एसआईपी में छोटा निवेश के बड़ा रिटर्न मिलता है।
समझदारी से करें निवेश
SIP की सबसे खास बात यह है कि इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का औसत असर पड़ता है। आप हर महीने एक तय रकम निवेश करते हैं, जिससे रुपये की एवरेजिंग होती है और आपको सही कीमत पर यूनिट्स मिलती हैं। इसके अलावा इसमें किसी बड़ी रकम की जरूरत नहीं सिर्फ ₹500 या ₹1000 से भी शुरुआत की जा सकती है।
12+12+20 फॉर्मूला बनाएगा अमीर
अगर आप यह सोचकर कन्फ्यूज हैं कि कितने समय तक और कितना निवेश करें, तो यह “12+12+20 फॉर्मूला” आपकी मदद कर सकता है। जी यहां पर आप को इससे निवेश करने में बड़ी मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें-BIS Care App: धनतेरस से पहले सावधान! फोन से ऐसे पहचानें असली खरा सोना
- 12% इनकम का निवेश करें – अपनी मासिक आय का 12 फीसदी हिस्सा निवेश में लगाएं।
- 12% अनुमानित रिटर्न मानें – म्यूचुअल फंड SIP में औसतन इतना रिटर्न संभव है।
- 20 साल तक निवेश जारी रखें- लंबी अवधि में कंपाउंडिंग से पैसा तेजी से बढ़ता है।
इस फॉर्मूला के जरिए आप बिना किसी तनाव के अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि आप किसी भी निवेश करने से पहले अपने जोखिम का जरुर आकलन कर लें, जिससे वित्तीय हेल्थ पर कोई असर ना पड़ें।