अब महिलाएं बनेंगी ‘Pension Sakhi’: NPS से लाखों में होगी नियमित इनकम!

Pension Sakhi Yojana. देश में महिलाओं स्कीम के लिए सरकार लगातार फोकस कर रही है, जिससे महिलाएं रोज़गार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ें। अब सरकार अब महिलाओं को एक और बड़ा अवसर देने जा रही है। ‘पेंशन सखी योजना (Pension Sakhi Yojana)’ के तहत घरेलू महिलाएं अब नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से न सिर्फ दूसरों को जोड़ेंगी, बल्कि इसके जरिए खुद भी हर महीने नियमित आमदनी कमा सकेंगी।

दरअसल आप को बता दें कि इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है, जिन्होंने महिलाओं को “पेंशन सखी” बनकर NPS की पहुंच बढ़ाने और अधिक लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

ये भी पढ़ें-EPFO दे रहा है ₹21,000 जीतने का मौका, बस बनाएं एक कमाल की टैगलाइन!

महिलाओं बनेगीं आत्मनिर्भर

केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। बता दें कि इससे पहले एक LIC बीमा सखी योजना रही है, जिसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस योजना से लाखों महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है।

अब पेंशन सखी योजना लाई जा रही है, जिससे महिलाएँ NPS एजेंट की तरह काम कर सकेंगी और हर नए निवेशक के पंजीकरण पर इंसेंटिव  प्राप्त करेंगी।

क्या है पेंशन सखी योजना

पेंशन सखी योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर वर्ग तक नेशनल पेंशन सिस्टम की पहुंच बढ़ाना है। इस योजना में चुनी गई महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे लोगों को NPS के लाभ समझा सकें और पंजीकरण प्रक्रिया में मदद कर सकें।

वित्त मंत्री सीतारमण ने NPS दिवस (1 अक्टूबर) के मौके पर कहा, “नेशनल पेंशन सिस्टम भारत में पेंशन की सोच को बदल रहा है। अब जरूरत है कि इसे गांव-गांव, घर-घर तक पहुँचाया जाए, और ‘पेंशन सखी’ इसमें बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।”

NPS से होगी बंपर कमाई

एनपीएस (National Pension System) एक सरकारी पेंशन योजना है, जिसे PFRDA संचालित करती है। इसमें 18 से 70 वर्ष तक का कोई भी भारतीय नागरिक  यहाँ तक कि NRI भी —निवेश कर सकता है।

निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड और सरकारी सिक्योरिटी में पैसा लगा सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में इस योजना ने औसतन 8–10% वार्षिक रिटर्न दिया है। सबसे बड़ा लाभ टैक्स छूट का है। सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख और सेक्शन 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त ₹50,000 तक की टैक्स छूट मिलती है।

बीमा सखी योजना से मिली प्रेरणा

पेंशन सखी योजना से पहले केंद्र सरकार ने LIC बीमा सखी योजना शुरू की थी, जिसने महिलाओं को इंश्योरेंस एजेंट बनाकर रोजगार दिलाया।
बीमा सखी बनने वाली महिलाओं को तीन साल की ट्रेनिंग दी जाती है।

  • पहले साल ₹7000 प्रति माह,
  • दूसरे साल ₹6000,
  • तीसरे साल ₹5000 मानदेय मिलता है।
  • इसके अलावा, पॉलिसी बेचने पर कमीशन भी दिया जाता है।

ये भी पढ़ें-11 नवंबर को आ सकता है realme GT 8 Pro, OnePlus 15, लॉन्च ने बढ़ाई टक्कर

कब शुरू होगी योजना

पेंशन सखी योजना पर काम लगभग तैयार है और इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। शुरू में महिलाओं को NPS से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद वे आम लोगों को रजिस्टर कराएंगी, जिसके बदले उन्हें कमीशन या इंसेंटिव मिलेगा।

Leave a Comment