Apple ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसके लिए अब Croma ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस फोन को मात्र 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं। यह सुविधा देशभर के 574 स्टोर्स और croma.com पर उपलब्ध है। iPhone 17 Booking शुरू होने से पहले ही यूजर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्री-बुकिंग प्रोसेस
Croma ने बताया कि iPhone 17 Booking की शुरुआत 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से होगी। ग्राहक नजदीकी Croma स्टोर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं। iPhone 17 और iPhone Air के लिए 2000 रुपये की राशि देनी होगी जबकि Pro और Pro Max वेरिएंट के लिए 17,000 रुपये का प्री-बुकिंग अमाउंट तय किया गया है।
बुकिंग कन्फर्मेशन और सेल डेट
प्री-बुकिंग पूरी करने के बाद ग्राहकों को ईमेल और SMS के जरिए कन्फर्मेशन मिलेगा। iPhone 17 सीरीज की सेल 19 सितंबर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। ग्राहक चाहे तो स्टोर से डिवाइस ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन डिलीवरी का विकल्प चुन सकते हैं।
Apple Watch और AirPods भी बुक करें
iPhone 17 सीरीज के साथ Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 और AirPods Pro 3 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इनकी सेल भी 19 सितंबर से होगी और इसके लिए भी केवल 2000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा।
कीमतों की जानकारी
iPhone 17 का 256GB वेरिएंट ₹82,900 से शुरू होता है जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,02,900 है। iPhone Air का बेस वेरिएंट ₹1,19,900 में आता है और यह 1TB तक उपलब्ध होगा। iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 रखी गई है। iPhone 17 Pro Max का टॉप वेरिएंट 2TB स्टोरेज के साथ ₹2,29,900 तक जाता है।
फीचर्स और खासियतें
iPhone 17 सीरीज में 48MP Fusion कैमरा, बेहतर नाइट मोड, और 18MP Centre Stage फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। Pro मॉडल्स में पावरफुल A19 Pro चिपसेट और टाइटेनियम फ्रेम के साथ नया थर्मल सिस्टम भी जोड़ा गया है।