Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। अब यात्रियों को कंफर्म टिकट की तारीख बदलने के लिए टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नई व्यवस्था के तहत बिना कैंसिलेशन चार्ज चुकाए, यात्री अपनी यात्रा की तारीख को ऑनलाइन बदल सकेंगे। इस बदलाव से हर साल लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो अचानक यात्रा योजनाओं में बदलाव होने पर परेशानी झेलते हैं।
इसे भी पढ़ें- UP Free Gas Cylinder: योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट! ऐसे मिल रहा फ्री एलपीजी सिलेंडर
अब नहीं देना होगा टिकट कैंसिलेशन चार्ज
अभी तक अगर किसी यात्री की यात्रा योजना बदल जाती थी, तो उसे पुरानी टिकट कैंसिल करानी पड़ती थी। इसमें कैंसिलेशन चार्ज के रूप में रकम कट जाती थी, साथ ही नई तारीख पर कंफर्म सीट मिलने की भी गारंटी नहीं रहती थी। लेकिन अब रेलवे की नई सुविधा से यह समस्या खत्म हो जाएगी। यात्री अपनी यात्रा तारीख को बदल सकेंगे और उन्हें किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा, हालांकि यह सुविधा सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।
ऑनलाइन टिकट डेट बदलने की सुविधा
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अब यात्रियों को IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए कंफर्म टिकट की यात्रा तारीख ऑनलाइन बदलने की सुविधा दी जाएगी। यानी यदि किसी कारणवश आपकी यात्रा स्थगित हो जाती है, तो उसी टिकट को आगे की किसी तारीख के लिए रि-शेड्यूल किया जा सकेगा। हालांकि, अगर नया टिकट पहले वाले से महंगा होता है, तो आपको केवल अंतर की राशि (difference amount) देनी होगी। इस नई सुविधा से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो अचानक अपने सफर का प्लान बदलते हैं।
जनवरी 2026 से लागू हो सकती है नई व्यवस्था
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह सुविधा जनवरी 2026 से आम जनता के लिए शुरू की जा सकती है। शुरुआती चरण में यह सेवा केवल ई-टिकट (ऑनलाइन बुक की गई टिकट) के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, यात्री केवल उसी स्थिति में तारीख बदल पाएंगे जब ट्रेन में चुनी गई नई तारीख पर सीटें खाली होंगी। अगर सीटें उपलब्ध नहीं होतीं, तो पुराने नियमों के तहत टिकट कैंसिल करना ही एकमात्र विकल्प रहेगा।
इसे भी पढ़ें- ₹54,250 की बड़ी बचत के साथ मिल रहा है Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, जानें नई कीमत
अभी कितना देना पड़ता है कैंसिलेशन चार्ज
इस समय रेलवे टिकट कैंसिल करने पर यात्रियों से अलग-अलग श्रेणी के अनुसार शुल्क लिया जाता है। एसी फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240 रुपये + जीएसटी, एसी टू टियर के लिए 200 रुपये + जीएसटी, एसी थ्री टियर, एसी चेयर कार और एसी थ्री इकॉनमी के लिए 180 रुपये + जीएसटी देना पड़ता है। वहीं स्लीपर क्लास में 120 रुपये और सेकंड क्लास में 60 रुपये का चार्ज देना होता है। नई सुविधा लागू होने के बाद यात्रियों को इन शुल्कों से छुटकारा मिलेगा।