UP Free Gas Cylinder: योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट! ऐसे मिल रहा फ्री एलपीजी सिलेंडर

UP Free Gas Cylinder: देश में इस समय त्यौहार का सीजन चल रहा है, जिससे दिवाली के लिए अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। आम जनता के लिए सरकार के द्धारा एक से बढ़कर एक गिफ्ट दिए जा रहे है। अगर आप यूपी में रहते हैं, तो आप के लिए बढ़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Scheme 2025) के तहत पंजीकृत महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।

आप को बता दें कि यह योजना त्योहारों के दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के लिए शुरू की गई है। सरकार के इस फैसले से 1.85 करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी, और इसके लिए 1385.34 करोड़ रुपये का बजट भी पास किया गया है। हालांकि लेकिन ध्यान रखें अगर महिलाओं ने एक जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो दिवाली पर यह खुशखबरी अधूरी रह जाएगी।

ये भी पढ़ें-CSK में होगा बड़ा बदलाव, IPL 2026 से पहले टीम छोड़ सकते हैं ये 5 बड़े खिलाड़ी

मुफ्त सिलेंडर का लाभ किन्हें मिलेगा?

खबरों में आई जानकारी के अनुसार फ्री एलपीजी सिलेंडर का लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड महिलाओं को ही मिलेगा। यानि, अगर किसी महिला का नाम इस योजना में नहीं है, तो वह मुफ्त सिलेंडर का फायदा नहीं उठा पाएगी। साथ ही, लाभ पाने के लिए महिला का नाम बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) वाले परिवार की लिस्ट में होना जरूरी है।

ई-केवाईसी और आधार लिंक अनिवार्य

सरकार ने यह भी कहा है कि योजना का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी ई-केवाईसी और आधार वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है। अगर किसी महिला ने अभी तक अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है या ई-केवाईसी नहीं की है, तो उसे फ्री सिलेंडर नहीं मिलेगा।

ध्यान रहें कि इसके लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2025 की समय सीमा तय की है। यानि, महिलाओं के पास केवाईसी पूरा करने और खाते को आधार से जोड़ने के लिए अभी कुछ महीने का समय है।

जरूरी दस्तावेज

फ्री एलपीजी सिलेंडर योजना का लाभ पाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी हैं। जिसके वगैर लाभ नहीं मिल सकता है।

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा प्रमाण पत्र
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लिंक बैंक खाता
  • आवासीय प्रमाण (जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी या बिजली बिल)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें- 11 नवंबर को आ सकता है realme GT 8 Pro, OnePlus 15, लॉन्च ने बढ़ाई टक्कर

दो चरणों में मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

योगी सरकार इस योजना को दो चरणों में लागू करने जा रही है। पहला चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच चलेगा, जिसमें पहले चरण के सिलेंडर बांटे जाएंगे। दूसरा चरण जनवरी से मार्च 2026 में पूरा किया जाएगा, ताकि राज्य की सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ समय पर मिल सके।

Leave a Comment